कोटेदार का भ्रष्टाचार अपने चरम पर , ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की कार्यवाही की मांग

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो रिपोर्ट संदीप दीक्षित बादा

उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में भ्रष्ट जिम्मेदारों के कई मामले सामने आते रहते है वहीं एक ऐसा मामला फिर से सामने आया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि हम लोग ग्राम कोर्रा का पुरवा, मजरा कोर्रा बुजुर्ग के निवासी एवं गरीब व्यक्ति हैं , हमारे गांव का कोटेदार बीरेन्द्र वर्मा अक्टूबर माह व नवम्बर माह सन् 2021 का सम्पूर्ण अनाज गबन कर गया है। हमारी शिकायतों के आधार पर कोटेदार बीरेन्द्र वर्मा का कोटा निलम्बित कर दिया गया था लेकिन उसके विरुद्ध अभी तक कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गयी है। हम लोगो के साथ कोटेदार बीरेन्द्र वर्मा के द्वारा हमेशा अनियमितता की जाती रही है। उक्त कोटेदार सुरू से ही 1 किलो गल्ला काटता रहा है उपरोक्त कोटेदार के विरूद्ध गरीबों का गबन किया गया अनाज के कारण मुकदमा दर्ज किया जाना आवश्यक है तथा इसका अनुबन्ध भी समाप्त किया जाना समस्त राशन कार्ड धारकों के हित में होगा। आगे ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार बीरेन्द्र वर्मा दबंग किस्म का व्यक्ति है तथा गरीबों के साथ गाली-गलौज करता है व कुछ भी कर लेने की धमकी देता है। ऐसी स्थिति में बीरेन्द्र वर्मा, की उपरोक्त प्रकरणों में जांच करा कर कानूनी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।
अब देखना यह होगा कि ऐसे भ्रष्ट जिम्मेदारों के ऊपर जिला प्रशासन अपना क्या रुख अपनाता है। क्या कोटेदार को इसके किए का जिला प्रशासन देगा दंड ? या फिर ऐसे ही भ्रष्ट लोगो की वजह से जनता रहेगी परेशान ?