खनिज विभाग में कर्मचारियों की कमी, कई महीने से चल रहा प्रभारी राज

समाज जागरण
एस पांडे
शहडोल। प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज विभाग शहडोल में कई महीनो से कर्मचारियों का अभाव बना हुआ है जिस कारण खनिज विभाग संबंधी कार्य या फिर निरीक्षण आदि करने में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूत्र बताते हैं कि वर्तमान में खनिज निरीक्षक प्रभात को प्रभारी खनिज अधिकारी का पद संभालना पड़ रहा है क्योंकि खनिज अधिकारी कई महीनो से बीमार चल रहे हैं। यदि कभी कभार प्रभारी खनिज अधिकारी को खदान या क्रशर का निरीक्षण करना हो तो उनके सामने कर्मचारी का अभाव बना रहता है जिस कारण समय-समय पर निरीक्षण भी नहीं हो पता है। प्रभारी खनिज अधिकारी जो की पूर्व से ही खनिज निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं और शहडोल जिले में कई वर्षों से पदस्थ हैं नियम के अनुसार अन्यत्र कर दिया जाता है लेकिन खनिज निरीक्षक कई सालों से अंगद की पांव की तरह शहडोल जिले में ही जमे हुए हैं और उनकी नजदीकियां क्रेशर संचालक और रेत खदान से संबंधित कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारी से बनी रहती है। वर्तमान में जिस प्रकार से खनिज नियमों की अवहेलना व्यवहारी जैसी नगर ब्लॉक क्षेत्र में की जा रही है और प्रभारी खनिज अधिकारी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं। जब कभी काफी हो हल्ला मचता है और राजनीतिक दबाव पड़ता है तब कहीं अधिकारियों एवं कर्मचारियों का निरीक्षण हो पता है। प्रभारी खनिज अधिकारी के संरक्षण में जिले में कई क्रशर ऐसे संचालित हो रहे हैं जो की खनिज विभाग के मापदंड को पूरा नहीं करते हैं और जिले के अंदर अनेक रेट खदान भी संचालित हो रहे हैं जिसमें नियमों की खुले आम अवहेलना की जा रही है और यह सिलसिला बीते 6 से 8 महीना से अनवरत जारी है। क्या कारण है कि प्रभारी खनिज अधिकारी नियमों की अवहेलना करने वाले क्रशर संचालक एवं रेत खदान पर कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं।