देश के महानायक चन्द्रशेखर आजाद को अर्पित किए जाएंगे श्रद्धा सुमन ।
दैनिक समाज जागरण सरफराज आलम
लखीसराय /मुंगेर। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक चंद्रशेखर आजाद की याद में 15 दिसंबर 2024 को लखीसराय जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में एकदिवसीय भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। इस आशय की.जानकारी देते हुए बिहार के जाने-माने क्रिकेटर व बिहार पुलिस में कार्यरत सुरेंद्र सूर्या एवं बिहार क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने समाज जागरण संवाददाता से कहा कि बच्चों एवं युवाओं में खेल के प्रति जागृति उत्पन्न करने तथा खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लखीसराय में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।.जिसका विधिवत उद्घाटन जिले के डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार संयुक्त रूप से करेंगे।

जाने- माने क्रिकेटर सुरेंद्र सूर्या ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े वीर सपूतों एवं सेनानियों की याद में इस आयोजन से बच्चों और युवाओं में खेल के प्रति प्रेम तो बढ़ेगा हीं साथ ही साथ देश की आजादी में बलिदान देने वालों शहीदों की याद में श्रद्धांजलि भी अर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट लखीसराय बनाम शेखपुरा के बीच होगा. जिसकी सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है.
