सरफ़राज़ आलम* लखीसराय! जिले के रामगढ़चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत औरे गांव में रविवार को पुलिस ने बड़ी का कार्रवाई की है!यहां दो कुख्यात अपराधियों के घरों पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई है! यह कार्रवाई फरार चल रहे टॉप-10 अपराधी सचिन कुमार और संजीवन सिंह के खिलाफ की गई!लखीसराय जिले की पुलिस ने इन्हें जिला के टॉप-10 अपराधियों के सूची में शामिल किया है!सचिन कुमार और संजीवन सिंह के खिलाफ हत्या और कई अन्य संगीन मामले दर्ज हैं!दोनों अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे हैं! कार्रवाई की जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया की कुर्की-जब्ती के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के घर में मौजूद घरेलू सामान,फर्नीचर,और अन्य चल- अचल संपत्ति को जब्त किया है! उन्होंने कहा कि दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है!कुर्की-जब्ती का उद्देश्य अभियुक्तों पर दबाब बनाना और कानून का संदेश देना है! उन्होंने जनता से अपील भी किया कि अगर इन फरार अपराधियों की कोई जानकारी मिले तो पुलिस को तुरंत सूचित करें!