इंजीनियरों के साथ एसपी अजय कुमार ने स्थल का किया निरीक्षण
*सरफ़राज़ आलम* लखीसराय!मुंगेर प्रमंडल अंतर्गत लखीसराय के पुलिस अधीक्षक को अब बहुत जल्द नया आवास एवं कार्यालय मिलने जा रहा है. इसके लिए रोड मैप तैयार की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर अभियंताओं के साथ जिले के एसपी अजय कुमार ने नए आवास एवं कार्यालय निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया. बताते चलें कि लखीसराय जिले के स्थापनाकाल से हीं पुलिस अधीक्षक एवं आवास कार्यालय जो दिन व दिन जर्जर होते जा रहा है. अब बिहार सरकार ने निर्णय लिया है कि जिले के पुलिस अधीक्षक नया आवास एवं कार्यालय मिलेगा. इसी को लेकर एसपी अजय कुमार,डीएसपी मुख्यालय विश्वजीत कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारियों तथा अभियंताओं के साथ जिला समाहरणालय स्थित साइबर थाना के ठीक सामने नया कार्यालय एवं जिलाधिकारी आवास के बगल में नए आवास निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया.एसपी अजय कुमार ने बताया कि निर्माण की दिशा प्रक्रियाधीन है. बहुत जल्द पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं आवास का शिलान्यास होगा और कार्य प्रारंभ होगा. एसपी के नए आवास एवं कार्यालय भवन के स्थल निरीक्षण के बाद पुलिस कर्मियों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है. वहीं भवन निर्माण विभाग के अभियंता ने अपने विचारधाराओं से एसपी को भी अवगत कराया.एसपी अजय कुमार ने इस दिशा में अभियंताओं को अपने स्तर से बेहतर से बेहतर कार्यालय आवास बनाने की बात कही.
