जमीन दलाल सोनी रीवा से आकर ब्योहारी में किसानों की खड़ी फसल नष्ट कर रहा अवैध प्लाटिंग

दैनिक समाज जागरण
विजय तिवारी
शहडोल। जिले अंतर्गत ब्योहारी नगर में भू माफिया सक्रिय हैं । ब्योहारी से लगे गांव खड़हुली जहां जमीन दलाल सोनी रीवा से आकर ब्योहारी में खड़ी फसल को नष्ट कर बीच खेत से बीस फुट की रोड जे सी बी बना कर बेचने के फ़िराक में है जिसका आस पास के किसानों व्दारा जब विरोध किया गया तो जमीन दलाल सोनी व्दारा धमकी दी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त भू माफिया राजस्व अधिकारी ब्योहारी एवं पुलिस के साथ मिलकर किसानों को धमकाया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो यह भू माफिया विगत चार पांच साल से ब्योहारी नगर में भोले भाले किसानों की जमीन का औने पौने दाम सौदा कर कृषि योग्य जमीन पर जे सी बी से खेतों का अस्तित्व समाप्त कर छोटे छोटे प्लांट बनाकर ऊंचे दामों बेचकर चांदी काट रहा है और किसान अपने ठगा महसूस कर रहा है और उसकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है जिस खड़हुली के किसानों ने जिलाधीश शहडोल से मांग की है कि उक्त जमीन दलाल सोनी के ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाए जिससे भोले भाले किसान लुटने से बच सके।

Leave a Reply