फुलचांद पारित, समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता, नीमडीह
चांडिल : आजसू पार्टी का हल्ला बोल कार्यक्रम गुरुवार को नीमडीह प्रखंड मुख्यालय के समीप आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि हरेलाल महतो ने सरकार के खिलाफ जमकर बरसे। हरेलाल महतो ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचारी पदाधिकारियों को संरक्षण दिया है। पदाधिकारी और कर्मचारियों ने अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, सरकारी स्वास्थ्य केंद्र आदि में लूट मचाकर रखा है। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ और आवाज बुलंद करेगी। इसके बाद आजसू पार्टी द्वारा नीमडीह के बीडीओ को 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें जमीन सम्बन्धी दाखिल खारिज हेतु अंचल कार्यालय में जमा आवेदनों को अविलम्ब निष्पादन करने तथा पंजी – 2 में दर्ज जीरो प्लॉट की समस्या का अतिशीघ्र उचित एवं आवश्यक कार्रवाई करने, वर्तमान में अबुआ आवास चयन में पारदर्शिता लाने व जरूरतमंद परिवार को इसका लाभ देने, मनरेगा अंतर्गत संचालित सिंचाई कूप एवं अन्य योजनाओं का यथाशीघ्र भुगतान करने, विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति हेतु जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र निर्धारित समय पर निर्गत करने, किसानों को खाद, बीज समय पर उपलब्ध कराने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, प्रखंड व अंचल कार्यालय में पदस्थापित सभी कर्मियों की उपस्थिति सरकारी नियमानुसार सुनिश्चित करने, सरकारी योजनाओं में झारखंड आंदोलनकारियों एवं उनके आश्रितों को प्राथमिकता देने, सभी पेंशन धारियों का भुगतान नियमित रूप से करने, सभी राशन कार्डधारियों को राशन सामग्री समय पर आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्रखंड के सभी खराब चापाकल को अविलम्ब मरम्मती करने, चांडिल डैम के विस्थापितों को संपूर्ण मुआवजा भुगतान, सरकारी नौकरी, पूनर्वास, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाय और जब तक इन सुविधाओं को उपलब्ध नहीं कराया जाता है तब तक डैम का जलस्तर 178 मीटर तक रखा जाय, जंगली हाथियों पर नियंत्रण रखने के लिए कार्य योजना तैयार किया जाय तथा हाथी पीड़ित परिवारों को बकाया मुआवजा यथाशीघ्र भुगतान किया जाय आदि शामिल है। इस अवसर पर आजसू के केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, केंद्रीय सदस्य वैद्यनाथ महतो, प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह सरदार, सुलोचना प्रमाणिक, परशुराम गोराई, अलोक कुमार आदि उपस्थित थे।