दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश
ईचागढ़: ईचागढ़ के विधायक सविता महतो नें विधानसभा के शून्यकाल की सुचना में चांडिल डैम के दांयी मुख्य नहर का निर्माण व डैम की गाद मिट्टी की सफाई का मांग किया। इस दौरान उन्होंने सदन में कहा चांडिल डैम के निर्माण में हुए डूब क्षेत्र एवं विस्थापितों इत्यादि की सिचाई सुविधा हेतु चांडिल दांयी मुख्य नहर का निर्माण कराना अतिआवश्यक था। जो सुवर्णरेखा परियोजना में स्वीकृत है। जबकि डूब क्षेत्र के बाहर वालों को पानी देने एवं उड़ीसा और बंगाल राज्यों को पानी देने हेतु चांडिल बांयी मुख्य नहर का निर्माण करा दिया गया है जिस कारण जनता में आक्रोश है। उन्होंने आसन के माध्यम से चांडिल दांयी मुख्य नहर का निर्माण युजीपीएल- ( पाइपलाइन ) से लिफ्ट इरीगेशन के माध्यम सेकरने और चांडिल डैम की गाद – मिट्टी की सफाई करने का मांग सरकार से किया। उक्त बात की जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो नें दिया।