लिटिल एंजेल अकादमी ने बच्चों को कराया पिकनिक सह शैक्षणिक भ्रमण

पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण

पदमा- बीते दिन प्रखंड के सरैया अवस्थित लिटिल एंजेल अकादमी ने विद्यालय के बच्चों को पिकनिक एवं शैक्षणिक यात्रा कराया।विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार पाठक ने बताया कि 25 दिसंबर के बाद अधिकाँश स्कूलों में बड़े दिन एवं ठंड की छुट्टियां प्रारम्भ हो जाती है,साथ ही कैलेंडर नववर्ष की उत्साह भी दिखाई देने लगता है,ऐसे में बच्चों को ओरमंझी स्थित बिरसा मुंडा जैविक उद्द्यान घुमाने का कार्यक्रम मनोरंजन के साथ प्रकृति के विभिन्न जीवों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से किया गया।इस कार्यक्रम में कक्षा दूसरी से लेकर दसवीं के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।बच्चे जैविक उद्द्यान में विभिन्न जंगली पशु पक्षियों जैसे शेर,भालू,बंदर हिरण,बाघ,शुतुरमुर्ग, हाथी जैसे जंगली जानवरों को देखकर काफी उत्साहित व रोमांचित दिखे,साथ मे आये शिक्षक, शिक्षिकाओं ने उन्हें उन पशु पक्षियों की आदतों एवं उनके सह अस्तित्व के बारे सरल तरीके में बताया।इस गतिविधि से न केवल बच्चों का मनोरंजन हुआ बल्कि उनके पर्यावरणीय ज्ञान में भी वृद्धि हुई।मौके पर विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार पाठक ने कहा कि बच्चों को समय समय पर स्कूली वातावरण के बाहर ले जाना भी आवश्यक होता है ताकि वे नई चीजों को देखकर समझें ।उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों का मानसिक विकास भी होता है।विद्यालय के बच्चों ने उद्द्यान के भ्रमण के पश्चात सहभोज का आनंद लिया,यात्रा के दौरान बच्चे आपस में गीत संगीत एवं अंत्याक्षरी जैसे मनोरंजक कार्यक्रम में व्यस्त रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षिकाओं रागिनी मिश्रा,रूपा सिंह,साधना पाठक,स्वेता सिंह,अंजू मेहता,लीला यादव,प्रीति सिंह,सुरभि केशरी,भार्गवी कनिष्का एवं शिक्षक दीपक पाठक का महत्वपूर्ण योगदान रहा,साथ ही अभिषेक केशरी,प्रगल्भ पार्थ,रानू कुमारी,शाम्भवी कुमारी,ऋषिका कुमारी,अभिनव कुमार ने भी इस यात्रा में सहयोगी की भूमिका निभाई।

Leave a Reply