नवादा जिले में पहली बार हुई सभी बूथों से लाइव वेबकास्टिंग, 14 मतदान केंद्रों पर 2875 मतदाता मतदान किए।

नवादा(का. स.)   नवादा में स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद चुनाव में मतदान सख्त सुरक्षा के घेरे में जारी है.जिले में पहली बार सभी बूथों से लाइव वेवकास्टिंग हो रही है.निष्पक्ष पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.वहीं जिले की सभी सीमाएं को सील कर दिया गया है।जिले में कुल 14 बूथ बनाये गए है जहाँ 2875 मतदाता एमएलसी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जहाँ 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।