पाकी हिंसा में स्थानीय प्रशासन एकतरफा कार्रवाई ना करें-प्रवीण सिंह

समाज जागरण बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

मेदिनीनगर, पलामू ( झारखंड)23फरवरी2023:- भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह ने पाकी में हुई सांप्रदायिक हिंसा के लिए राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन एकपक्षीय कार्रवाई कर रही है जिससे वहां के लोग भयभीत है। 15 फरवरी जिस दिन घटना घटी है उस दिन सीसीएल दरभंगा हाउस रांची में कार्यरत कर्मियों सहित हरियाणा एवं अन्य राज्यो में गए कामगारों पर भी मुकदमा दर्ज कर उनके परिवार वालों को परेशान किया जा रहा है जो दुखद है। पाकी दौरे के क्रम में स्थानीय लोगों से बातचीत कर घटना की पूरी जानकारी लिया हूं फिर पलामू आई जी एवं एसपी को बताया हूं कि घटना में शामिल आरोपियों की जगह बेवजह सीधे-साधे ग्रामीणों को जेल भेजा जा रहा है जो गलत है। एसपी एवं आईजी ने आश्वस्त किया है कि वह इसकी जांच कराएंगे।


पलामू जिले के लोग शांतिप्रिय है यहां कभी भी दंगा ना के बराबर होने का इतिहास है। परंतु विगत दिन पाकी की घटना मानवता के लिए शर्मसार करने वाली है राज्य में तुष्टीकरण वोट बैंक की राजनीति के कारण अराजकता का माहौल है विधि व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है आमजन अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। सरकार एवं प्रशासन पूरी तरह फेल हो चुका है और आमलोगों का इनके प्रति विश्वास कम हो गया है। पूरे राज्य में अपराधी गुंडा माफिया सरकार के संरक्षण में हावी होते जा रहे हैं।


पाकी की घटना निंदनीय है सभ्य समाज में अपराधिक हिंसा का कोई स्थान नहीं है। जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि 15 फरवरी को पाकी में हुई हिंसक घटना की खानापूर्ति ना कर निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर कानून संपत कार्रवाई करें एवं निर्दोष लोगों जांचोपरांत को बरी करें।


प्रेस वार्ता में अखिलेश तिवारी अविनाश वर्मा प्रभात भुईयां सुधीर सिंह रिंकू सिंह कुश ओझा मुरारी पांडे शिवकुमार मिश्रा सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।