सिंगल स्टेज सिस्टम से गोदामों पर लटके ताले

रिपोर्ट कृष्ण मुरारी मिश्र, दैनिक समाज जागरण

नगरा ( बलिया) : खाद्यान की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार द्वारा लागू किये गये सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलिवरी सिस्टम से कालाबाजारी तो नहीं रुकी परंतु विपणन गोदामों के अस्तित्व पर संकट खडा हो गया है। जब से यह प्रणाली को अमली जामा पहनाया गया है तभी से विपणन गोदामों में ताला लटका हुआ है। न तो विपणन निरीक्षक का पता है न ही किसी अन्य कर्मचारियों का दर्शन ही मिल पा रहा है।
यहां तक गोदामों पर कार्य करने वाले दर्जनों मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। इस सिस्टम से पूर्व वेयर हाउस से खाद्यान विपणन गोदाम पर पहुंचता था। गोदाम से ही कोटेदारों को उठान दिया जाता था। नई प्रणाली में वेयर हाउस से खाद्यान सीधे कोटेदारों के दुकानों तक पहुंच रहा है। पहले गोदाम से उठान के समय ही राशनमाफिया कोटेदारों से खाद्यान ले लेते थे। अब सिस्टम बदल जाने से कोटेदारों ने गरीबों के नेवाले पर डाका डालना शुरु कर दिया है। आरोप है कि राशन वितरण के समय कोटेदार हर कार्डधारक से कहीं पर एक किलों तो कहीं पर दो किलों की कटौती की जा रही है। कार्डधारक इसका प्रतिरोध करते हैं किंतु दबंग दुकानदारों के समक्ष उनकी एक भी नही चलती। विपणन निरीक्षक दानिस खान का कहना है कि हम सबके जिम्मे अब कोई कार्य नही रह गया है। गोदाम पर कोई कार्य नही रह गया है इस लिये ताला बंद है। हो सकता धान व गेंहू की खरीद के समय हमसे कार्य लिया जाय।