लोहिड़ी पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत ,विविधता में एकता का प्रतीक: के0एन0 सिंह

*पूर्व संध्या पर छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने साथ मनाया पर्व।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। भारतीय संस्कृति ,परम्पराओं में हमारे पर्व एक दूसरे के बीच पारस्परिक समन्वयन के साथ मधुरता,अपनापन और सुखदता का अहसास कराती हैं। समाज के हर वर्ग और शिक्षण संस्थाओं में यह मुखर हो उठती है।
हरहुआ स्थित राजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में आज सोमवार को मकर संक्रांति के पूर्व सन्ध्या पर ‘लोहिड़ी’का पर्व धूमधाम से मनाकर एक दूसरे के बीच खुशियां मनाई गई। इस उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं और अध्यापक- अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक कौशलेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि यह पर्व हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परम्परा और विविधता में एकता का प्रतीक है जिससे आज भी हमारे पर्व जीवंत हैं।
कार्यक्रम का संचालन हरजिंदर कौर ने किया।

Leave a Reply