नोएडा समाज जागरण डेस्क
नोएडा सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मीनारायाण मंदिर मे चौथा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन 30 मार्च किया जायेगा। आयोजक लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाने मे सहयोग करे।
जिला गौतमबुद्धनगर के सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा है कि “रक्तदान महादान” है आपके जीवन मे अगर कभी मौका मिले तो अपने देश के लिए अपने समाज के लिए एक बार यह महादान अवश्य कीजिए।
जिला गौतमबुद्धन के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने भी लोगों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ब्लड डोनेशन कैंप मे भाग ले। हम सभी जानते है कि हमारा दिया हुआ रक्त किसी न किसी के जीवन बचाने के काम आती है। संस्था के द्वारा बहुत अच्छे कार्य किए जा रहे इसके पूरी टीम को बधाई देता हू, और उम्मीद करता हूँ कि यह मेगा ब्लड कैप सफल होगा।
बताते चले कि लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट 2011 से रक्तदान शिविरों का आयोजन करके नेक काम का समर्थन करता रहा है। 2019 से 2024 के बीच मंदिर ट्रस्ट ने गौतमबुद्ध नगर के लिए सबसे ज़्यादा यूनिट (कुल 8000+ यूनिट) का योगदान दिया है। आयोजित होने वाली मेगा कैंप मे एनसीआर में कही से भी 18-60 आयु वर्ग के स्वस्थ लोग आगे आकर रक्तदान कर सकते हैं, मानवता का समर्थन करने का यह एक नेक काम है। मेगा कैंप में भाग लेने वाले अस्पताल हैं 1. एएफटीसी, आर्मी अस्पताल 2. एम्स 3. पीजीआई चाइल्ड हेल्थ। कार्यक्रम 30 मार्च को सुबह 8:30 से शाम 5:00 बजे तक मंदिर परिसर मे आयोजित किया जायेगा।