मां शारदा मंडल नरापुरा से नर्मदा स्नान करने के लिए पैदल जाता हुआ रवाना, धर्म प्रेमियों ने स्वागत कर किया रवाना

रायसेन। पिछले 15 वर्षों से लगातार जिला मुख्यालय स्थित नरापुरा से मां शारदा मंडल के पदाधिकारी और सदस्य नवरात्र के दौरान मां नर्मदा में स्नान करने एवं झंडा चढ़ाने के लिए जा रहे हैं । इस बार भी बुधवार को शारदा मंडल के सदस्य हाथों में झंडा लेकर एवं भजन कीर्तन करते हुए मां नर्मदा में स्नान करने के लिए रवाना हुए, इससे पूर्व धर्म प्रेमियों ने उनका पुष्प हार पहना कर जोरदार स्वागत किया एवं नर्मदा यात्रा की शुभकामनाएं दी ।नर्मदा पैदल यात्रा जाता में जाने वाले पदाधिकारीयो में मां शारदा मंडल के अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा सहित खुमान सिंह लोधी, कुंदन कुशवाह, गुलाब कुशवाह, मूलचंद कुशवाह, गोलू कुशवाह, विशाल कुशवाह, मोहरसिंह कुशवाह,
गणेशराम कुशवाह, सूरज कुशवाह, शिवूलाल गौर,के अलावा शारदा मंडल के अनेक सदस्य पैदल यात्रा यात्रा में शामिल हैं जो की नर्मदा स्नान करने के लिए रवाना हुए हैं।