जनपद हापुड़: भारतीय किसान यूनियन भानु की विशाल किसान महापंचायत में हापुड़ सुल्तानपुर की पूरी टीम के साथ सम्मिलित हुआ। विशाल किसान महापंचायत मे दूर दराज से आए पदाधिकारियों का दिल की गहराइयों से शुक्रिया एवं ग्राम सुल्तानपुर से आए मेरे बड़े छोटे भाईयों का भी शुक्रिया अदा किया जिला हापुड़ से मौजूद रहे पदाधिकारी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अ०स० मोर्चा चौधरी यूसुफ अली के नेतृत्व मे हापुड़ से नोएडा जीरो प्वाइंट पर हुई महापंचायत में सैकड़ों की तादाद में पदाधिकारी पहुंचे।
कुंवर शाहिद अली राष्ट्रिय महासचिव ,शाकिर नवाब आड़ती राष्ट्रीय कोसअध्यक्ष अ०स० मोर्चा , प्रधान क़ासिद जहीर राष्ट्रीय प्रवक्ता अ०स० मोर्चा डॉक्टर शाकिर राष्टीय सचिव अ०स० मोर्चा, राष्ट्रीय महासचिव जफरयाब चौधरी अ०स० मोर्चा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री नौशाद कुरेशी , राष्ट्रीय सलाहकार मंत्री गुलजार भाटी अ०स ०मोर्चा , प्रदेश सचिव फरयाद राणा अ०स० मोर्चा , प्रदेश संगठन मंत्री नसीम राजपूत ,गुलजार मेवाती ,असलम मेवाती ,अब्दुल कादिर , डॉ अरबाज गढ़ विधान सभा अध्यक्ष आदि सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे। (राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ) ने बाद संबोधन माननीय प्रधानमंत्री (भारत सरकार) व माननीय मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) के नाम एडीएम गौतमबुद्धनगर को किसानों की 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय, प्रदेश, मण्डल, जिला, तहसील, ब्लॉक, स्तर के समस्त पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
नुक्कड़ नाटक के जरिए पुलिस से मदद लेने का दिया संदेश
(हापुड़): लखनऊ मुख्यालय द्वारा 112 को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से नुक्कड़ नाटक जगह-जगह पूरे प्रदेश में कलाकारों द्वारा किए जा रहे हैं। आम जनता को 112 के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ऐसा ही एक जागरूक नुक्कड नाटक अभियान हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के प्राचीन विराट शिव मंदिर पर देखने को मिला। जिसमे कलाकारों का कहना है कि आप कहीं भी किसी परिस्थिति में हो तो अपनी सहायता के लिए 112 पर कॉल कर सकते हैं। आपको तत्काल 112 पुलिस की गाड़ी आपका सहयोग करने के लिए पहुंच जाएगी। जैसे दुर्घटना ,प्राकृतिक आपदा, फायर ब्रिगेड ,एंबुलेंस सेवा, और अन्य सहायता के लिए आप कॉल कर सकते हैं। अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और अगर कहीं आपको दिक्कत आ रही है तो ऐसे में भी आप सहयोग ले सकते हैं। महिलाओं के लिए रात को 10:00 बजे से सुबह 6:00 तक महिला पर्व की ड्यूटी चलाई जा रही है। जो महिला पुलिस उक्त महिला को उसे सुरक्षित स्थान तक पहुंच जाएगी। कार्यक्रम में कलाकारों सहित पुलिस की मुख्य भूमिका रही।
हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था के तत्वाधान मे
एक शाम हास्य व्यंग व श्रृंगार रस पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित ।
खुद हंसो व सबको हंसाते रहो :अति विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ कवि अशोक गोयल
हापुड़ पिलखुवा: आज शाम हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था के तत्वाधान में हास्य व्यंग और श्रृंगार रस पर आधारित विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का अयोजन कुंवर प्रबल प्रताप सिंह राणा जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में कवि शिरोमणि वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार कवि अशोक गोयल, मुख्य अतिथि डॉ अर्चना श्रेया, डॉ ओमकार साहू मृदुल जी सरस्वती वंदना एकता गुप्ता काव्या स्वागत गीत दिलीप कुमार शर्मा देवास संचालन आभा गुप्ता इंदौर डॉ ऋतु पाण्डेय त्रिधा प्रयागराज ने किया । लगभग शाम 6 बजे से रात्रि दस बजे तक पचास कवियों ने हास्य और श्रृंगार की एक से बढ़कर एक कविता सुनाई,l।
मंच पर विशेष रूप से आमंत्रित सुप्रसिद्ध कवयित्री वीना गोयल की गौरवमयी उपस्थिति रही । हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था की प्रियंका भूतड़ा, मीनू राजेश शर्मा , चंद्रा साहू, श्री दया राम दर्द फिरोजा बादी रामजी लाल वर्मा कल्याण मुंबई, त्रिलोक चंद्र फतेहपुरी अनुराग उपाध्याय , डॉ संजीदा खानम शाहीन, छोटेलाल सिंह संध्या श्रीवास्तव सांझ, किरण अग्रवाल कवि उमा कांत भरद्वाज, कवि राम मनोहर लाल रायबरेली अविनाश खरे श्रीपति रस्तोगी लखनऊ ऋतु अग्रवाल मेरठ, रामकुमारी जी मेरठ रवेंद्र पाल सिंह रसिक मथुरा तीर्थ देव शर्मा सरल पीलीभीत अर्चना जैन छत्तीसगढ़ सतीश शिकारी रतलाम, डॉ मीना परिहार पटना डॉ संध्या पाण्डेय संध्या प्रयाग राज देश के लगभग सभी प्रांतों के कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी । अंत में संस्थापक आयोजक निर्दोष जैन लक्ष्य द्वारा सभी का आभार प्रगट किया गया ।
दवा निरीक्षक (डीआई) की टीम ने कपिल मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी
बुलंदशहर : शिकारपुर नगर के बालाजी मार्केट में कपिल मेडिकल स्टोर पर दवा निरीक्षक (डीआई) की टीम ने छापेमारी की और कई अनियमितताओं का खुलासा किया। कपिल मेडिकल स्टोर पर हुई इस छापेमारी के दौरान डीआई ने पाया कि कपिल मेडिकल स्टोर पर दवाइयों के संरक्षण के लिए आवश्यक सुविधाओं का अभाव था। विशेष रूप से, स्टोर पर फ्रीजर की व्यवस्था नहीं पाई गई, जिससे उन दवाइयों के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। जिनके लिए ठंडे तापमान की आवश्यकता होती है।
डीआई, ने बताया कि इन खामियों के चलते कपिल मेडिकल स्टोर से लगभग 6-7 सैंपल लिए गए है। जिन्हें विस्तृत जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। यह सैंपल्स जांच के बाद यह निर्धारित करेंगे कि कपिल मेडिकल स्टोर पर बेची जा रही दवाइयां मानकों के अनुरूप हैं या नही। छापेमारी के दौरान डीआई ने कपिल मेडिकल स्टोर के दस्तावेजों की भी जांच की और लाइसेंस, भंडारण की स्थिति और दवाइयों के रख-रखाव को लेकर कई सवाल उठाए।
इस कार्रवाई के बाद कपिल मेडिकल स्टोर मालिक को नोटिस जारी किया गया है, और अगर जांच रिपोर्ट में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो कठोर से कठोर कार्रवाई कपिल मेडिकल स्टोर के संचालक के खिलाफ की जा सकती है। जब इस सम्बन्ध में दवा निरीक्षक (डीआई) से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि कपिल मेडिकल स्टोर संचालक के पास दवाईयों का लाइसेंस सन् 2021 तक था। लेकिन अब सन् 2024 चल रही है लगभग तीन साल से दवाईयों के लाइसेंस को बनवाया नहीं है ।क्यों नहीं बनवाया इसकी जानकारी की जायेगी और कपिल मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ दवाईयों का लाइसेंस ना बनवाने पर भी कार्रवाई की जायेगी और जुर्माना भी लगाया जायेगा।
अब देखनें वाली बात यह होगी कि कपिल मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ दवा निरीक्षक (डीआई) क्या कार्यवाही करते है या लीपापोती कर मामला समाप्त कर देंगे या रफा-दफा कर कपिल मेडिकल स्टोर संचालक को छोड़ देंगे। जब इस सम्बन्ध में कपिल मेडिकल स्टोर संचालक से फोन के द्वारा वार्ता करने का प्रयास किया गया तो वार्ता नहीं हुई ।
फर्जी कागजात तैयार करके बैंको से कार लोन लेने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से दो गाडियां बरामद
बुलन्दशहर : पिछले सप्ताह वादी अवनीन्द्र चौहान वरिष्ठ प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक शाखा मोतीबाग थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी गयी कि अजीत कुमार व अमित कुमार के नाम से फर्जी दस्तावेज लगाकर कार लोन करवाया गया है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 127/24 धारा 420/467/468/471 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उसी क्रम मे विवेचना के दौरान प्रकाश में आये दो अभियुक्तों को दिनांक 22/10/2024 को दो गाडियों सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो कों न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों नाम पता अमित गोस्वामी (गिरी) पुत्र श्रीपाल गोस्वामी निवासी म0नं0-196/ए जयभीम नगर, भोपाल बिहार थाना भावनपुर जनपद मेरठ, सचिन पुत्र राम अवतार निवासी 544/10 आदर्श नगर थाना सिविल लाइन जनपद सोनीपत हरियाणा।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि हम भोले भाले लोगों का आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर एडिट करके फोटो व पता बदलकर फर्जी कागजात तैयार करके बैंको से कार लोन लेते हैं। कार लोन लेते समय आधार कार्ड व पैन कार्ड पर नाम व पिता का नाम व नम्बर सेम रखते हैं जिससे चैक करने पर नाम व पिता का नाम व सिबिल स्कोर सही पाया जाये। कोई फ्लैट किराये पर लेकर बैंक वालों को दिखाते हैं लोन लेकर 5-6 किस्त जमा करके रोक देते है। जिससे बैंक से केस रिकवरी व सेटलमेन्ट के लिए चला जाता है। कम दाम पर सेटलमेंट करके सेकेण्ड ओनर को असली पते पर गाड़ी को बेच कर एक नम्बर का बनाते थे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम अनिल कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, एस आई रामनारायण सिंह, कुलदीप राठी, कपिल चौधरी, ।
अहोई अष्टमी का त्यौहार आज बच्चों की लम्बी आयु के लिए व्रत रखेंगी माताएं
शिकारपुर : नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अहोई अष्टमी का त्यौहार वीरवार को मनाया जाएगा। इस दिन माताएं अपने बच्चों की लम्बी आयु के लिए पूरे दिन व्रत रखती है। जो रात के समय तारा देखने के बाद ही अपने व्रत का समापन करती है। पर्व को लेकर बाजारों में खरीददारी भी शुरू हो गयी है।
बच्चों की सलामती के लिए रखा जाने वाला अहोई अष्टमी का त्यौहार वीरवार को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन माताएं अपने बच्चों के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रख कर उनकी दीघार्यु की कामना करती हैं तथा कहानी सुनकर रात के समय तारा देखने के उपरान्त ही वे अपने व्रतों का समापन करती है। मान्यता है कि इस विशेष अवसर पर माता पार्वती और अहोई माता की पूजा करने से सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके साथ ही परिवार में सुखद वातावरण बना रहता है। अहोई अष्टमी के दिन दान-पुण्य करने से भी विशेष लाभ होता है इस दिन जरूरतमंदों को भोजन वस्त्र या धन का दान करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है ।
तेंदुए के खौफ के साथ कोबरे का डंस भी जारी। तीन लोगों को सुलाया मौत की नींद
खूंखार कोबरे ने 3 दिन में डसकर मां, बेटी ,बेटे ,तीन लोगों को सुलाया मौत की नींद पति पत्नी झूल रहे हैं जिंदगी और मौत के बीच वन विभाग लगा लीपा पोती में।
जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में जहां ग्रामीण तेंदूए के द्वारा कुत्ते बकरी जानवरों को अपना शिकार बनाने को लेकर दहशत मे है वही कोबरे का डंस भी आफत बना हुआ है। तीन दिन से क्षेत्र के गांव सदरपुर में एक खूंखार कोबरे का आतंक है। मजदूर रिंकू जाटव की पत्नी पूनम 30 वर्ष, बेटी साक्षी 10 वर्ष, बेटा कनिष्क 9 वर्ष को घर में फर्श पर सोते समय डसकर मौत की नींद सुला दिया है। वही दो दिन के अंतराल में पति प्रवेश 32 वर्ष, पत्नी ममता 30 वर्ष को घर में सोते समय डस लिया। पीड़ित परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पति-पत्नी दोनों ही जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे।
इतना सब कुछ होने के बावजूद भी वन विभाग ने लीपा पोती करते हुए सांप पकड़ने के नाम पर एक दमान को पकड़ कर अपनी इतिश्री कर दी है। जिसको लेकर ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति खासा रोष व्याप्त है।
आपको बता दें कि बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर के जंगल तेंदुए के दिखाई देने के चलते तेंदुए के द्वारा हमला करने का डर ग्रामीणों को सता रहा है। वही इस गांव में कोबरे ने अपना उग्र रूप धारण करते हुए, अभी तक तीन दिन में पांच लोगों को अपने कोप भाजन का शिकार बनाया है। लेकिन ग्रामीणों में कोबरे के द्वारा लगातार डसने को लेकर दहशत का माहौल है। वही वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि उनकी टीम के द्वारा कल एक सांप को पकड़ लिया गया था। लेकिन फिर से सांप के द्वारा महिला को डसने ने को लेकर वन विभाग के द्वारा सपेरो को बुलाकर कोबरे को पकड़ ने की कोशिश लगातार जारी है।
मिशन शक्ति फेज-5 का आयोजन: छात्राओं ने की सांस्कृतिक प्रस्तुति।
अनूपशहर: डीपीबीएस महाविद्यालय में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जी.के. सिंह के निर्देशन में शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार मिशन शक्ति फेज-5 आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुआ ।महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर पी.के. त्यागी ने विद्यार्थियों को मिशन शक्ति कार्यक्रम के विषय में बताते हुए कहा के सरकार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महिला शक्ति को समाज में जागरूक करने का प्रयास कर रही है ।
मिशन शक्ति कार्यक्रम की समन्वयिका प्रोफेसर चंद्रावती ने मिशन शक्ति के विषय में बताते हुए कहा कि महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत निरंतर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। समाज के निर्माण में महिला वर्ग की महती उपयोगिता है अतः महिला वर्ग का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। इसके पश्चात “मैं तुमको नहीं छोडूंगी” इस गीत पर प्रथम वर्ष की छात्राओं शीतल, मुस्कान, वर्षा लोधी ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य के माध्यम से सभी छात्राओं को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर पी.के. त्यागी प्रोफेसर आर.के. अग्रवाल,प्रोफेसर चंद्रावती, प्रोफेसर सीमांत कुमार दुबे , डॉ मोहिनी गुप्ता, सृष्टि शर्मा इत्यादि प्राध्यापक उपस्थित रहे।
एक व्यक्ति के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए लड़के को चाकू से घायल करने का मामला प्रकाश में आया है
अनूपशहर: गांव अनिवास में एक व्यक्ति के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए लड़के को चाकू से घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त विवरण के अनुसार प्रार्थना बाला देवी वाइफ का मेघानंद शर्मा निवासी गांव निवास के घर में घुसकर गाली देते हुए उनके लड़के रामानंद पर चाकू से प्रहार कर लहू लुहान कर दिया। इस घटना में उसके दो लड़के और एक लड़की भी साथ दे रहे थे। गांव अनिवास की ही रहने वाली प्रार्थना बाला देवी ने इस मामले मे उक्त चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी मे अनुसार घायल रामानंद को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। तहरी मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है।