महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने अपने एक दिवसीय दौरे में पर पहुंची वाराणसी।

*समाज जागरण वाराणसी मंडल ब्यूरो*

महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने अपने एक दिवसीय दौरे में वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी एवं बनारस रेलवे स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रस्तावित स्टेशन पुनर्विकास कार्यों एवं सुरक्षा, साफ-सफ़ाई, खान-पान एवं स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया।
वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के प्रारम्भ में महाप्रबन्धक माथुर ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ प्लेटफार्म संख्या-1 पर स्थित लाउन्ज में सिटी स्टेशन के स्टेशन पुनर्विकास के मॉडल एवं ले-आउट प्लान का अवलोकन किया। उन्होंने वाराणसी सिटी स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत नये स्टेशन भवन के निर्माण समेत पुनर्विकास हेतु चल रही लगभग 59 करोड़ लागत की कार्य योजनाओं एवं उनकी प्रगति की समीक्षा की तथा सम्बंधित को सभी कार्य समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से पूरा करने का निर्देश दिया । महाप्रबन्धक ने वाराणसी सिटी स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय,सामान्य यात्री हाल,पैदल उपरिगामी पुल,आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा संचालित खान-पान स्टाल एवं जन आहार, पे एण्ड यूज शौचालय,यात्री निवास,आर आर आई पैनल रूम,अनारक्षित टिकट केंद्र, निरीक्षण किया। माथुर ने प्लेटफार्म संख्या-1 पर स्थित ’एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना के अंतर्गत लगे अंचार एवं पापड़ स्टाल का भी अवलोकन किया ।
अपने निरीक्षण के दूसरे चरण में महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ बनारस रेलवे स्टेशन पर पहुँची और उन्होंने प्लेटफार्म संख्या-8 पर उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओं का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म संख्या-8 पर स्थित यात्री प्रतीक्षालयों,ए सी लाउन्ज,सामान्य यात्री हाल, आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा संचालित खान-पान स्टाल एवं जन आहार, पे एण्ड यूज शौचालय,पी आर एस एवं यू टी एस टिकट काउन्टरों एवं अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। सुश्री माथुर ने प्लेटफार्म संख्या-8 पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से लगे लगेज स्कैनर तथा ’एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना के अंतर्गत लगे ब्लैक पॉटरी स्टाल का भी अवलोकन किया । तदुपरांत महाप्रबंधक ने लिफ्ट,पैदल उपरिगामी पुल एवं एस्केलेटर सीढ़ियों का निरीक्षण करते हुए प्लेटफार्म संख्या-01 पर पहुँची और प्लेटफार्म संख्या 01 पर स्थित स्टेशन पुनर्विकास के मॉडल एवं ले-आउट प्लान का अवलोकन किया। उन्होंने बनारस स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्लेटफार्म सं-01 साइड में नये स्टेशन भवन के निर्माण समेत पुनर्विकास हेतु चल रही लगभग 53 करोड़ लागत की कार्य योजनाओं एवं उनकी प्रगति की समीक्षा की तथा सम्बंधित को सभी कार्य समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से पूरा करने का निर्देश दिया । महाप्रबन्धक ने बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म सं-01 साइड निर्माणाधीन नये भवन,यात्री प्रतीक्षालयों,सामान्य यात्री हाल,लिफ्ट,एस्केलेटर एवं अन्य यात्री सुविधा विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी कर सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया ।
निरीक्षण के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी के सभागार कक्ष में वाराणसी मंडल पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए महाप्रबंधक ने निर्धारित लक्ष्यों को तय समय के अन्दर पूरा करने,संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के साथ ही गाड़ियों के समय-पालन, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास एवं विस्तार, अमृत भारत स्टेशनों के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया । उन्होंने वाराणसी मंडल पर चल रही सभी परियोजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया।
मंडल रेल प्रबन्धक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने इन्सफ्रास्ट्रक्चर सम्बन्धी कार्यो जैसे कि अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास,दोहरीकरण, तीसरी लाइन निर्माण एवं नई लाइन निर्माण परियोजनाओं पर पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत रिर्पोट प्रस्तुत किया ।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक(आप) राजेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) रोशन लाल यादव,मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कौशलेश सिंह,मुख्य इंजीनियर/SD पन्ना लाल, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, उप महाप्रबन्धक/सामान्य कृष्ण चन्द्र सिंह, सचिव/महाप्रबन्धक आनन्द ऋषि श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।