*महाविद्यालय में महिला रोल मॉडल शीर्षक पर सगोष्ठी का आयोजन*

दैनिक समाज जागरण तहसील संवाददाता/ शिव प्रताप सिंह

ओबरा, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं छात्राओं को सशक्त बनाने व जागरूक करने हेतु मिशन शक्ति  फेज-05 विशेष अभियान के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में दिन बुधवार को महिला रोल मॉडल शीर्षक पर एक सगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ज़ोलॉजी विभाग की मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अंजली मिश्रा ने कहा कि बालिकाएं स्वयं स्वालंबित हो और अपनी योग्यता को पहचाने एवं सशक्त होने के लिए उनका शिक्षित होना अति आवश्यक है। वाणिज्य विभाग डॉ विकास कुमार ने कहा कि महिला जब सशक्त रहेगी तभी राष्ट्र और समाज का विकास होगा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ विभा पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि  महिला सशक्तिकरण का मतलब महिलाओं को शिक्षित करना है ताकि वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकें और अपने फैसले खुद ले सकें। महिला सशक्तिकरण राष्ट्र और समाज की प्रगति के लिए मौलिक है। कोई भी राष्ट्र सामाजिक या आर्थिक रूप से प्रगति नहीं कर सकता है यदि उसकी महिलाएँ पीछे रह जाएँ। अगर महिलाएँ शिक्षित नहीं हैं, अगर वे सुरक्षित नहीं हैं, अगर लैंगिक भेदभाव मौजूद है तो राष्ट्र प्रगति और समृद्धि नहीं कर सकता है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की तमाम छात्राए मौजूद रही ।