महिला कांग्रेस के प्रदेश सचिव शराब कोचियों से मिलीभगत कर क्षेत्र में बिकवा रही अवैध शराब।



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तूरी। एक और जहां प्रदेश के कांग्रेस सरकार अवैध शराब बिक्री पर और पूर्ण शराबबंदी करने पर जगह जगह अपना बयान पेश कर रही है तो, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को ही उनके ही पार्टी के लोग बदनाम करने पर तुले हुए हैं। अपने आपको पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी बता कर क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाले लोगों पर खुब अपनापन दिखाकर उनसे महीने बंदी के हिसाब से मोटी रकम लेती है और इसके एवज में अवैध शराब बिक्री को लेकर करवाई कर रही आबकारी विभाग या फिर पुलिस विभाग के लोगों को अपने नेतागिरी की आड़ में उन लोगों से दबाव बनाकर शराब कोचियों का भरपूर सहयोग करती है, यह पहली मामला नहीं है इससे पहले भी इस महिला नेत्री का कई सारे वीडियो और मामले शराब कोचियों से अवैध वसूली के नाम पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है। मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी में रहने वाली बिंदु जायसी अपने कार में महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव लिखवा कर खूब अवैध शराब के कारोबार कर रहे लोगों को संरक्षण देने की बात कह कर अवैध वसूली करती है ।जिसका सोमवार रात में एक वीडियो वायरल क्षेत्र में खूब हो रहा है जिसके कारण यह कांग्रेस की महिला नेत्री खूब चर्चा में बनी हुई है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता जो अनुशासन और सही निर्णय लेने की बड़ी-बड़ी बात करते हैं क्या वह इस महिला कांग्रेस नेत्री को पार्टी फोरम में कुछ उचित कदम उठा पाते हैं कि नहीं।