सदरपुर: महीनों से खुली पड़ी है नाली, टुटी पड़ी है जाली । नींद से सोई नोएडा प्राधिकरण को किसी बड़े हादसे का है इंतजार

महीनों से खुली पड़ी है नाली, टुटी पड़ी है जाली । नींद से सोई नोएडा प्राधिकरण को किसी बड़े हादसे का है इंतजार

नोएडा सेक्टर 44 खजूर कॉलोनी मे महीनों से नाली खुली पड़ी है, शायद जाली टुट जाने के कारण कोई वहाँ से उठाकर ले गया हो या फिर नोएडा प्राधिकरण कर्मियों के द्वारा हटा दिया गया हो। लेकिन अब महीनों बीत जाने के बाद भी इस खुली नाली पर किसी का ध्यान नही गया है। ऐसे तो नेता और उनके कार्यकर्ता गली गली घुमकर वोट मांगने मे कोई कसर नही छोड़ रहे है लेकिन इस सार्वजनिक समस्या को लेकर किसी ने भी नोएडा प्राधिकरण को बताने या इस कार्यवाही करने को लेकर कहने की जहमत नही उठाने को अपना कर्तव्य नही समझा है। उठायेंगे भी कैसे चुनाव मे व्यस्त जो है।

बताते चले कि यह गली चलती फिरती है और सदरपुर कॉलोनी के लोग बजरंग चौक अम्रपाली के तरफ जाने के लिए इन्ही गलियों से होकर निकलते है। वही खजूर कॉलोनी के लोग सोमबाजार करने भी यही से आते जाते है। बच्चे सुबह सुबह स्कूल यही से आते जाते है। बरसात होने पर जलमग्न होने के बाद यह खुली नाली किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है लेकिन नोएडा प्राधिकरण के लोग शायद उसका ही इंतजार मे है। पानी भरने के बाद यह अंदाजा लगाना बड़ा कठि होगा कि नाली खुली हुई है या यहाँ से जाली ही गायब है। ऐसे मे मोटरसाइकिल या कार वालो की दुर्घटना की संभावनाएँ बढ जाती है।