कर्मवीर सत्यदेव सिंह का जयंती समारोह सम्पन्न

बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण

डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी गाजीपुर में महाविद्यालय के संस्थापक, समाजवादी विचारक, राजनीतिज्ञ, समाजसेवी एवं मालवीय के नाम से विख्यात कर्मवीर सत्यदेव सिंह की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कर्मवीर सत्यदेव सिंह का जन्म 22 अप्रैल 1928 को बाराचवर ब्लॉक के सागापाली गांव के सामान्य किसान परिवार में हुआ था। इनके जीवन पर डॉ राम मनोहर लोहिया, आचार्य नरेंद्र देव, लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं जननायक चंद्रशेखर के विचारों का गहरा प्रभाव पड़ा था।
इन्होंने सर्वप्रथम श्रीगांधी इंटर कॉलेज ढोटारी की स्थापना किया। उसके बाद इस सुदूर ग्राम्यांचल में उच्च शिक्षा के संकल्प से प्रेरित होकर अपने राजनीतिक गुरु डॉ राम मनोहर लोहिया के नाम पर डिग्री कॉलेज की स्थापना किया। आज इस महाविद्यालय में बी ए, बीएससी, एम ए, बी एड, बीपीएड एवं डीएलएड कोर्स के माध्यम से क्षेत्र के शिक्षा से वंचित बालक बालिकाओं को शिक्षित करने का काम कर रहा है। बी ए में बेटियों का एडमिशन न्यूनतम शुल्क पर किया जाता है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह ने कहा है कि इस सत्र में बीएससी प्रथम में शिक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं का प्रवेश निः शुल्क किया जाएगा जिससे कोई भी उच्च शिक्षा से वंचित न रह सके। उन्होंने बताया कि आज अध्यात्मपुरम से लेकर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज गाधिपुरम गाजीपुर तक पूरे पूर्वांचल में शिक्षा का केंद्र बना हुआ है। यह अपने प्रकाश से युवाओं को शिक्षित कर उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण कर राष्ट्र को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण कर रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूजन अर्चन के पश्चात श्री हनुमान चालीसा से हुआ। तत्पश्चात कर्मवीर सत्यदेव सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार सिंह, नरेंद्र देव सिंह, रमेश सिंह,रजनीश पांडेय, अमित पांडेय, रविदेव गिरी, यशपाल सिंह, राजेश सिंह, विश्वकर्मा प्रसाद, रविंद्र कुमार, गोवर्धन पासवान, जंगली प्रसाद पटेल, भोपनाथ तिवारी, भूपेंद्र भार्गव, सुरेश प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह, विनोद सिंह उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *