रामनगर प्रखण्ड के महूई गांव में मुख्य सड़क निर्माण कार्य शुरू ।

लोगों को मिलेगा कीचड़ से निजात ।

समाज जागरण संवाददाता कृष्णकांत तिवारी बगहा, वर्षों से रामनगर प्रखण्ड का महूई गांव के ग्रामीण सड़क नहीं होने से परेशान थे । मुख्य सड़क कच्चा सड़क होने के कारण सालोभर कीचड़ पानी से भरा रहता था। आवागमन में होती थी परेशानी । दर्जनों गांवों को प्रखण्ड मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा था। विगत कुछ वर्ष पहले पूर्व मुखिया सुधा सिंह पति मिंटू सिंह ने जन सहयोग से मिट्टी बालू से रास्ते को चलने लायक बनवाए लेकिन स्थाई समाधान नहीं हुआ ।मुखिया पति मिंटू सिंह और कुछ गणमान्य लोगों के अथक प्रयास से सड़क पास हुआ l लेकिन निर्माण कार्य वर्षों बाधित रहा । सांसद निधि से हो रहे सड़क निर्माण शुरू होने से लोगों में खुशी है ।ग्रामीणों ने बताया कि अब दर्जनों गांवों के लोगों को कीचड़ से मुक्ति मिलेगा । लेकिन संवेदक इस काम को बढ़िया ढंग से कराए ताकि इस क्षेत्र के लोग बदहाली का जो दंश झेले हैं दुबारा उसकी कल्पना नहीं करना चाहते हैं ।