मझगवां विद्यालय बना कचरे का डिब्बा जिम्मेदार अधिकारी मौन सफाई के लिए बहा रहा आंसू




दैनिक समाज जागरण संवाददाता रवी कुमार यादव

ग्राम प्रधान अंबिका प्रसाद एवं अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है ग्राम पंचायत का विकास कार्य

रामपुर मथुरा सीतापुर
जनपद सीतापुर के तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला विकासखंड रामपुर मथुरा की ग्राम पंचायत मझगवा का पूरा मामला जहां पर योगी सरकार बच्चों के भविष्य के लिए हर विद्यालय के पीछे लाखों रुपए खर्च करके बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए योगी सरकार बराबर कदम उठा रही है पर यहां के भ्रष्ट अधिकारी एवं ग्राम प्रधानों की मिलीभगत से विद्यालय की हालात जर्जर नजर आई और तो और विद्यालय का शौचालय भी दुरुस्त नहीं दिखा बच्चे खेत में शौचालय जाने को मजबूर और पेयजल की भी काफी समस्या देखने को मिली बच्चे पानी पीने के लिए भी मजबूर देखें शो पीस में पानी की टंकी एवं फिल्मबरी की गई है पर किसी भी टोटी में पानी नहीं आता पाइप टूटा पड़ा है और तो और विद्यालय के अंदर काफी गंदगी एवं काफी बड़ा बड़ा जंगल लगा हुआ है जिससे विषैले सर्प जैसे खतरनाक जीव जंतु भी उस में छिप कर रह सकते हैं और किसी भी टाइम कुछ भी हो सकता है पर साफ सफाई की तरफ ध्यान देने के लिए नाही ग्राम प्रधान अंबिका प्रसाद और ना ही कोई अधिकारी नजर डाल रहा है