सोनभद्र में बड़ा हादसा, युवक के सिर पर चढ़ गई ट्रक, मौत।

दुर्घटना का जिम्मेदार ट्रक चालक वाहन लेकर फरार.

संवाददाता राजा उर्फ़ इमरान।
दैनिक समाज जागरण

रामगढ़/ सोनभद्र। सोनभद्र जिले के रावर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परसिद्धी पेट्रोल पंप के पास रावर्टसगंज -खलियारी संपर्क मार्ग पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. हादसे में युवक का सिर बुरी तरह फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नियाज़ पुत्र शौकत अली 19 वर्ष,निवासी रामगढ़, बताया जाता हैं कि रामगढ़ कस्बे में कपड़े की एक दुकान पर काम करता था. सोमवार को वह अपने दुकानदार शाहीन को बाइक से रावर्टसगंज छोड़ने गया था. लौटते समय पर परसिद्धी पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग के किनारे खड़े बालू लगे ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क पर गिरते ही उसका सिर फट गया, वहीं बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पन्नूगंज पुलिस को सूचना दी. इस बीच रामगढ़ कस्बे में भी युवक की मौत की खबर फैल गई. मृतक के पास मिले मोबाइल से उसकी पहचान हुई, इसके बाद परिवार को सूचित किया गया. मृतक के पिता शौकत अली के अनुसार, मोबाइल में फोटो देखकर वह अपने बेटे को पहचान और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घटनास्थल पहुंचे. इस दौरान पन्नूगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची. पन्नूगंज के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेम शंकर मिश्रा ने दुर्घटना की सूचना नई बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संजय सिंह को दी. पुलिस चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर, पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को पुलिस चौकी ले जाया गया. नियाज़ पांच भाइयों में चौथे नंबर का था. वह अपने बड़े भाई के दहेज में मिली बाइक से दुकानदार को छोड़ने गया था. बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता गहरे सदमे में चले गए. वहीं मां का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक की तलाश जारी है।