समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल
पालीगंज/ अनुमंडल अंतर्गत दुल्हिन बाजार प्रखण्ड क्षेत्र के दिहुली गांव के पास सड़क किनारे महीनों पूर्व से झुकी बिजली प्रवाहित तार युक्त खंभा से बिजली बिभाग के लापरवाही के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लेकिन बिजली बिभाग के कनीय अभियंता को इसकी जानकारी नही है।
एक ओर सरकार घटना व दुर्घटनाओं को रोकने के प्रति जागरूकता अभियान से लेकर कई तरह की योजनाएं चला रही है तो दूसरी तरफ विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण बड़ी दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी हुई है। बिजली बिभाग भी बिजली सम्बन्धित समस्याओं की निपटारा के लिए मानव बल तक नियुक्त कर रखा है लेकिन पदाधिकारियों की अनदेखी व कर्मचारियों की उदासीन रवैये के कारण समस्याओं का समाधान नही हो पा रहा है। यह ताजा मामला दुल्हिन बाजार प्रखण्ड क्षेत्र के दिहुली गांव के समीप की है। जहां दिहुली से आलमपुर जानेवाली सड़क किनारे गड़ी बिजली की खम्भा काफी झुकी हुई है। जिसपर हाई वोल्टेज बिधुत धारा प्रवाहित बिजली की तार बिभाग के पदाधिकारियों के आदेश से कर्मचारियों द्वारा खींची गई है। यह तार सड़क के ऊपर से होकर सड़क को पार करती है। जबकि सड़क से होकर प्रतिदिन लोगो को आना जाना लगा रहता है। वही सड़क का निर्माण कार्य भी चल रही है। जिससे मजदूरों को भी वहां जान जोखिम में डालकर कार्य करना पड़ता है। यदि इलाके में चल रही पछुआ हवा के कारण खम्भा उखड़कर सड़क पर गिर पड़ी तो लोगो को जान भी जा सकती है। इसके बावजूद भी बिजली बिभाग के कर्मचारी व पदाधिकारी तमाशबीन बनकर बैठे है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि हमेशा बिजली बिभाग के जेई, लाइनमैन व कर्मचारियों को इलाके में आना जाना होता है फिर भी इसपर ध्यान नही दी जाती है। यहां तक कि उन्हें सूचित करने के बाद भी ठीक नही कराई गई है। बिभाग कुछ निजी लोगो को भी काम करने के लिए मानव बल के रूप में नियुक्त किया है फिर भी कनीय अभियंता कहते है कि हमे इसकी जानकारी नही है। जब एक जिम्मेदार पदाधिकारी को इसकी जानकारी नही होगी तो किसे होगी। वही ग्रामीणों को कहना है कि कनीय अभियंता को यह पता होती है कि गुप्त रूप से कहां बिजली चोरी की जा रही है लेकिन यह पता नही रहता है कि खुले में सड़क किनारे खींची गई बिजली की तार व खम्भे की स्थिति क्या है।
वही इस सम्बंध में पूछे जाने पर दुल्हिन बाजार बिजली बिभाग के कनीय अभियंता बालेश्वर प्रसाद ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नही थी। जल्द ही इसे ठीक करवा दी जाएगी।