सामाजिक रूप से खिचड़ी वितरण कर मनाया मकरसंक्रांति पर्व-:

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्था द्वारा आज दिनांक 14/01/2025(मंगलवार) को सनातन आस्था के पावन पर्व मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम-आगाहपुर सै.41 नोएडा में किया गया जिसमें कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो लोगो ने खिचडी प्रसाद का आनंद लिया!


वहीं संस्था के अध्यक्ष दीपांशु शर्मा ने बताया कि यह पर्व हम सभी को सनातनी आस्था के साथ साथ सामाजिक सेवा कार्यों के प्रति जोड़ता है

इस मौके पर-:दीपांशु शर्मा(संस्थापक),अनमोल सहगल,निखिल रेक्सवाल,अनूप गुर्जर,चौधरी इंद्रपाल,हर्ष,आर्यन शुक्ला आदि उपस्थित रहे!

Leave a Reply