खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभाओं को किया सम्मानित,जो खेलते हैं व खिलते भी हैं-प्रमेन्द्र
दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खरसावां प्रखंड के अंतर्गत बडाबाम्बों के सामुरसाई में नव युवक संघ के द्वारा मकर संक्रान्ति पर आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सर्पन्न हो गई। इस खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा ने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को पुरस्कार से सम्मानित करते हुए कहा कि खेल का महत्व सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य की ही सीमा नहीं होता है। बल्कि यह हमारे मनोविज्ञानिक विकास के लिए भी आवश्यक है। खेल खेलने से हमारा मन ताजगी और सक्रियता से भर जाता है। यह हमारी मानसिक तनाव को कम करने में मदद करता है और हमें खुश और स्वस्थ रखता है। खेल एक महान सामाजिक संगठन भी है। इस दौरान साईकिल रेस में शंकर बोदरा ने प्रथम स्थान एवं सेलेन जामुदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बैलुन फोड में सोमवारी मुडरी प्रथम व रानी मुंडरी द्वितीय,400 मीटर दौड में रोहित बोदरा प्रथम व विरसिंह कांडिरा द्वितीय, बुढो के दौड में बुडे शेर बोदरा प्रथम व काटे बोदरा द्वितीय,बडी लडकियों के दौड में सोमबारी मुंडरी प्रथम व संतोषी नायक द्वितीय, जवानों के 100 मीटर दौड में रविन्द्र हेम्ब्रम प्रथम व एस के बोदरा द्वितीय, लड़कियों के सुई-धागा रेस में सावित्री बोदरा प्रथम व सोमवारी मुंडरी द्वितीय,जवानों के तीन पैर का दौड में जामुदा गुप प्रथम व अनिल गुप द्वितीय तथा लड़कियों के चुक्का रेस में गुरूवारी बोदरा ने प्रथम स्थान एवं रानी मुंडरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, जारेडीहा मुखिया सोनामनी पुरती, पूर्व मुखिया मांगीलाल पुरती, समाजसेवी सूरज प्रधान मुंडा आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे।