समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख
मस्तुरी । मल्हार चौकी पुलिस को सूचना मिली की मल्हार नहर के पास से रुपए पैसे की दाव लगाकर कट पत्ती जुआ खेल रहे है। जिस पर टीम बना कर रेड कार्यवाही कर 8 आरोपियों को पकड़ा गया। जिनके पास और फड़ से 10660 रुपए और 52 पत्ती ताश, प्लास्टिक बोरी बरामद किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ act धारा 03 की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सूरज केवट पिता रामप्रसाद उम्र 20 साल नि. मल्हार, अनिल कुमार पिता लखन लाल मैत्री, उम्र 24 साल निवासी अकोला,धरमजीत निषाद पिता सुधराम निषाद उम्र 24 निवासी जैतपुर,छोटू केवट पिता बद्री उम्र 19 साल निवासी मल्हार, सनातन थवाईत पिता केसी प्रसाद थवाईत उम्र 35 निवासी मल्हार, भारत केवट पिता सावंत केवट उम्र 50 निवासी मल्हार,
शिव कुमार केवट पिता जुगत केवट उम्र 35 साल निवासी मल्हार, राजकुमार केवट पिता जुगत केवट उम्र 35 साल निवासी मल्हार चौकी मल्हार पुलिस ने 8 जुआरियो के खिलाफ कार्रवाई की है।