
ऑन द स्पाॅट 08 में से 07 आवेदन का हुआ निष्पादन, जी हाँ यह औरंंगाबाद जिले के देव थाना एवं अंचल का उपलब्धि हैं।
दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता
औरंगाबाद (बिहार)
औरंगाबाद (बिहार) 24 सितंबर 2022:- देव प्रखंड के देव थाना परिसर के सभा कक्ष भवन में अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार एवं देव थाना के एस.आई.अलख पाण्ड़ेय, की अध्यक्षता में जमीनी विवाद निपटारा को लेकर सप्ताहिक जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या सुना गया।
जनता दरबार में आज देव क्षेत्र से कई लोगों ने जमीन से संबंधित फरियाद लेकर देव थाना पहुंचे और अपना समस्या को देव अंचलाधिकारी के पास रखें, देव अंचला अधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि आज कूल 8 मामला आया था। जिसमें 7 मामला को निष्पादित कर दिया गया और एक मामला को अगले सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है।
अनिल कुमार मिश्र ब्यूरोचीफ औरंगाबाद (बिहार)