मन्दिरों से चोरी गए चांदी के जेवर के साथ एक गिरफ्तार, गया जेल

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर, वाराणसी । फुलपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में की गई चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए
एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक किलो से अधिक के चांदी बरामद किया।
बताते चलें कि अक्टूबर 24 में रात्रि में कुआर बाजार स्थित प्राचीन काली माता मन्दिर से अज्ञात चोरों द्वारा माता का मुकुट, मुखौटा, नथूनी व अन्य आभूषण चुरा लिया गया था । पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 305 डी, 331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
इसी क्रम में मंगलवार को मुखबिर व इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए घटना में सलिप्त प्रकाश में आये अभियुक्त रमेश सेठ पुत्र स्व0 जगरदेव, नि0 बरही नेवादा, थाना फूलपुर को गिरफ्तार कर मन्दिरों से चोरी किए गये आभूषण गलाकर बनायें गए 4 अदद बार जिसकी वजन 1216 ग्राम (सफेद धातु) व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 वाहन स्पेलेन्डर प्लस बरामद कर किया।
इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त रमेश सेठ ने बताया कि राजकुमार बेनवंशी उर्फ जिल्लू , अशोक बनवासी, राजू बनवासी ,सोनू चार लोगो का एक गिरोह है। ये लोग मिलकर खासकर मन्दिरों मे चोरी करते है और मौका देखकर कभी कभार घरों मे भी चोरी कर लेते है । इन लोगों के द्वारा जो चोरी का सामान लाया जाता है वह सामान मैं और मेरा साथी बंशीलाल गलाकर उसको बार बनाकर अलग-अलग दुकानों और लोगों को बेच देते है ताकि चोरी का सामान किसी को भी पता नहीं चल सके और हम लोगों का काम भी हो जाए। ऐसे ही कई मंदिरों में पिछले 2 या 3 महीने से ये लोग चोरी करके लाते थे जिसमें कुछ सामान मुझे और कुछ बंशीलाल को देते थे । जिस रात को ये सब चोरी करके सामान को लाते थे उसी दिन तुरंत हम लोग पूरा सामान मुकुट, मुखौटा, फरसा आदि गलाकर बार बना देते थे । बंशीलाल सहित मेरे सभी साथी लगभग पकड़े जा चुके है और मेरा नाम लेते इसीलिये आज सारे सामान को लेकर मैं जौनपुर या सुल्तानपुर में बेचने के लिये निकला था कि पुलिस ने पकड़ लिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कठिराव चौकी इंचार्ज आयुष कुमा, उ0नि0 जितेन्द्र यादव, सिपाही अक्षय यादव व
राकेश सरोज रहे।