समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी )
जंसा थाने में थाना क्षेत्र के खमौवना सत्तनपुर गांव निवासी विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रिंस पटेल पुत्र विजय बहादुर निवासी महगीपुर के खिलाफ
धारा 351.378.2: के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।।
इसके पहले विवाहिता ने पुलिस में दी गई तहरीर में लिखा है कि आरोपी उसके मोबाइल पर अक्सर फोन कर अश्लील बात करता था मना करने पर तरह-तरह की धमकी दिया करता था ।।