ट्रेन से मूर्छित उतारे युवक को डॉक्टर ने किया मृत घोषित

विक्रमशिला ट्रेन से भरथना स्टेशन पर इलाज को उतारा गया युवक

सुशील कुमार ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण इटावा
भरथना,इटावा। दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक दिल्ली से भागलपुर दौड़ी जा रही सुपरफास्ट विक्रमशिला ट्रेन से की शाम सबा 5 बजे रेलवे कंट्रोलर की सूचना पर भरथना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर आपातकालीन रोका गया। ट्रेन के रुकते ही मालगोदम के निकट पहले से तैयार खड़ी सरकारी एंबुलेश और आरपीएफ कर्मियों ने ट्रेन में मूर्छित एक 22 वर्षीय युवक को आनन फानन में उतारा गया,और इलाज हेतु भरथना चिकित्सालय लेजाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
जीआरपी जवान पुष्पेन्द्र ने बताया मृतक के कब्जे से किसी प्रकार का कोई टिकट व अन्य कोई सामग्री कागजात नही मिल सका है जिसके कारण मृतक युवक की शिनाख्त नही हो सकी है,चली ट्रेन में युवक को क्या हुआ इसकी अभी कोई किसी को जानकारी नही है फिल्हाल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है