मन की बात के 100 वॉं संस्करण हुसैनाबाद में होगा ऐतिहासिक सैकड़ों दिव्यांग और महिलाएं एक साथ सुनेंगे-कर्नल संजय*

समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

हुसैनाबाद पलाम 28अप्रैल 2023:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीएम बनने के बाद से ही मन की बात अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री देशवासियों से राजनीतिक से हटकर बात साझा करते हैं. आने वाले 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम का 100वां संस्करण आएगा.पीएम नरेन्द्र मोदी के 100वें संस्करण को झारखंड सैन्य प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक कर्नल डॉ संजय कुमार सिंह ने उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि हुसैनाबाद अनुमंडल (ITI) के पीछे स्थित हमारे आवास पर इस कार्यक्रम का आयोजन 30 अप्रैल को किया जाएगा।उन्होंने कहा कि दिव्यांग संघ हुसैनाबाद अनुमंडल तथा महिला ब्रिगेड के सैकड़ों सदस्य एक साथ बैठकर प्रधानमंत्री जी के मन की बात के 100 वाॅं संस्करण को सुनेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।उनका कहना था कि इन कार्यक्रमों के पीछे सोच है कि पीएम मोदी द्वारा भारतीय संस्कृति, परंपरा और कला को बढ़ावा देने की कोशिशों को रेखांकित किया जा सके।