मानेसर में बाबा भीष्म दास मेले में लगाया विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर


पटौदी/सुरेश कोहली : इलैक्ट्रोपैथी प्रैक्टिशनर कॉउन्सिल (ईपीसी)व बुजुर्ग सेवा एमएससी फाउंडेशन के सौजन्य से फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।चेतना इलैक्ट्रोपैथी हॉस्पिटल के संचालक एवं काउंसिल के जिलाध्यक्ष डॉ रमेश वर्मा ने बताया कि शिविर में भिन्न-भिन्न बीमारियों से ग्रसित रोगी आए जिनकी अनुभवी चिकित्सकों द्वारा जांच की कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई।बुजुर्ग सेवा एमएससी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ गौतम तंवर ने बताया की दूरदराज से आए हुए मेले में साधु -संतों व भक्तों का सम्मान किया गया व इस मौके पर भंडारे का भी विशाल आयोजन किया गया। शिविर के सह संयोजक श्री राधे हॉस्पिटल के संचालक डॉ धर्मेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया की बाबा का यह एक चमत्कारिक धाम है जहां भक्तों की हर मुराद पूरी होती है। शिविर में डॉ.मुनिपाल सिकरीवाल, डॉ.संजय आर्य ,डॉ.गौतम तंवर, डॉ आर.एन. चौहान,डॉ.आर कुमार , डॉ.भारत शर्मा, डॉ, अशोक कुमार ,डॉ.रवि कुमार आदि गणमान्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे।