मानगो जवाहरनगर में हुआ कारसेवकों का अभिनंदन*


अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, जमशेदपुर

जमशेदपुर (झारखंड) 10 जनवरी 2024:– बजरंग सेवा संस्थान के द्वारा जमशेदपुर के वैसे लोगो का अभिनंदन शुरू हुआ जिन्होंने राम मंदिर बनवाने के लिए 90 के दौर से संघर्ष किया है । उसमे अयोध्या जाकर आंदोलन हो, शहर में एक ईट हर घर से जुटाना हो या फिर मंदिर के लिए जनजागरण हो ऐसे सभी सम्मानित लोगो का अभिनंदन शुरू हो गया है । 1992 में अयोध्या कूच करने वाले मानगो जवाहरनगर की टोली तरुण कुमार सिंह,बटेश्वर पांडेय,अंबिका पांडेय और बी के त्रविदी के पुत्र नितिन त्रिवेदी का हुआ अभिनंदन हुआ । जवाहरनगर की टोली ने बताया कि बी.के त्रिवेदी जी के प्रभार में हम सब अयोध्या पहुँचे वहा उतरने के बाद देर रात हमे रुकने का जगह समझ नहीं आ रहा था तब हम सब उस कमरे में रुके थे जिसमे कोठारी भइयों की हत्या की गई थी । रास्ते में एक स्टेशन पर हमारे ट्रेन पर पथराव हुआ था पूरा ट्रेन जलाने के फ़िराक़ में वहा के स्थानीय लोग थे पर रेलवे की सूझबूझ ने वो बड़ा कांड होने से बचाया था । 6 दिसंबर को हमारी टोली सबसे क़रीब थी और भी लोग जमशेदपुर से थे जो क़रीब थे सब मिलके अपना कार्य को पूरा किए आज जब राम मंदिर बन गया तो सारे साथी मिलकर उस पाल को याद कर रहे है तो बड़ा आनंद आ रहा 32 साल बाद हम सब सफल हुए । बजरंग सेवा संस्थान का शुक्रगुज़ार हूँ जो सबको खोज कर सम्मान कर रही है ।बजरंग सेवा संस्थान के संस्थापक सागर तिवारी ने कहा की जवाहरनगर की टोली से मिलकर बड़ा ऊर्जा मिला और अयोध्या की बहुत सी जानकारी मिली । ये सम्मान 22 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा । इसमें मुख्य रूप से सागर तिवारी, धर्मबीर महतो,प्रदीप सिंह,राजकुमार सिंह,रामेश्वर चौधरी,सूरज तिवारी ,वैंकेट अश्विनी सिंह ,राकेश,नीतीश एव अविनाश कुमार उपस्थित थे ।