मनीष सिसोदिया अब जेल से आएंगे बाहर…बहुत दिनों बाद AAP नेता के लिए आई अच्‍छी खबर

शराब घोटाला मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया के लिए बहुत दिनों के बाद राहत वाली खबर आई है. जमानत याचिका और पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में क्‍यूरेटिव याचिका दायर की थी. दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय से याचिका पर जल्‍द सुनवाई की गुहार लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट मनीष सिसोदिया की याचिका को स्‍वीकार करते हुए जल्‍द सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. बता दें कि इससे पहले दिल्‍ली की एक अदालत ने मनीष सिसोदिया की न्‍यायिक हिरासत की अवधि 22 फरवरी 2024 के लिए बढ़ा दिया था.

जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया के लिए बहुत दिनों के बाद अच्‍छी खबर सामने आई है. जमानत याचिका और पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता ने सुप्रीम कोर्ट में क्‍यूरेटिव पीटिशन दाखिल की थी. साथ ही उन्‍होंने शीर्ष अदालत से मामले में जल्‍द सुनवाई करने की गुहार भी लगाई थी. मनीष सिसोदिया की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट उनकी याचिका को स्‍वीकार करते हुए जल्‍द सुनवाई के लिए तैयार हो गया है.

रउाज एवेन्‍यू कोर्ट का आदेश
इससे पहले दिल्‍ली के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्‍ली की निरस्‍त आबकारी नीति मामले में सोमवार सुबह राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया गया था. AAP नेता मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 22 फरवरी तक के लिए न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें कि मनीष सिसोदिया ने नियमित जमानत के साथ ही पैरोल को लेकर भी अदालत में अर्जी दाखिल कर रखी है. हालांकि, फिलहाल सिसोदिया को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. उन्‍हें 22 फरवरी तक जेल में ही रहना होगा