धनपुरी के जंगलों में जमकर चल रही घोड़ी

समाज जागरण
विजय तिवारी
धनपुरी । धनपुरी क्षेत्र के जंगलों में जमकर क्षेत्र के जारी द्वारा घोड़ी खिलाई जा रही है । घोड़ी जुआ का ही दूसरा रूप है जिस कारण क्षेत्र के सैकड़ो युवा बर्बाद हो रहे हैं प्रतिदिन लाखों का जुआ क्षेत्र में खिलाया जा रहा है । जहां धनपुरी सहित आसपास के जुआ खेलने वाले पहुंचते हैं और अपनी किस्मत आजमाते हैं । इस धंधे में भले ही1 खेलने वाले तो बर्बाद हो रहे हैं लेकिन खिलाने वाला इलू आबाद हो रहा है। सूत्र बताते हैं कि इलू धनपुरी नंबर 4 का निवासी है और वर्षों से इस धंधे से जुड़ा हुआ है जिसके खिलाफ पुलिस थाने में प्रकरण भी हैं।