समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
मार्था रूठ मॉन्टेशरी स्कूल अकेलवा परमपुर में छठवाँ वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी यशराज लिंगम जी और डायरेक्टर मोघ बेलपुर के द्वारा दीप प्रजलित करके कार्यक्रम का शुरूआत किया गया इस कार्यक्रम मे स्कूल के सभी बच्चे मॉन्टेशरी से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चो ने अपनी अपनी प्रस्तुति किया और खासतौर से विशेष समाजिक नाटक पर्यावरण पर भी किया गया इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एस राज लिंगम जी के द्वारा सभी लोगों को प्रोत्साहन दिया गया कि यह स्कूल एक सामाजिक और शारीरिक रूप से भी आत्मनिर्भर कर रही है जैसे पर्यावरण पर काम कर रही है खेती के ऊपर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रेक्टिकल करके शिक्षा दिया जाता है जो स्कूल के बच्चे कहीं न कहीं आगे चलकर एक अच्छी पोस्ट या अच्छे अधिकारी के रूप में भी जा सकते है और इस कार्यक्रम में सभी अभिभावक ,अध्यापक और बच्चों सभी का योगदान रहा इस कार्यक्रम को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में विशेष एकता और भाईचारा के प्रति सेवा भावना को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य है कार्यक्रम में अभिभावक,अध्यापक, और बच्चे शामिल रहे।