समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
मस्तूरी- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिमतरा में अवैध संबंध के शंका पर पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया है। जिसके बाद खुद आरोपी पति ने मस्तूरी थाना पहुंचकर अपना जुर्म कबूल करते हुए, अपने आप को सरेंडर कर दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस घटनास्थल पहुंच जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात 8 बजे के आसपास ग्राम लिमतरा निवासी शंकर सूर्यवंशी पिता बलदाऊ सूर्यवंशी उम्र 45 वर्ष रात को शराब के नशे में घर पहुँचा जिसके बाद किसी बात को लेकर पत्नी चंद्रिका बाई से विवाद हो गया। शंकर सूर्यवंशी को इस बात से इतना गुस्सा आया कि उसने पत्नी की हाथ मुक्के से घसीट घसीट कर पिटाई शुरू कर दी, मारपीट से आहत पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी भनक आरोपी पति को लगते ही उसने मस्तूरी थाना पहुंच पुलिस के सामने अपने करतूतों को बयान किया । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शंकर सूर्यवंशी को अपने अभिरक्षा में रख घटनास्थल पहुँचकर देर रात देखा तो घटना सही पाया गया, बाद में रात को घटना हुए घर को सील कर पुलिस वापस मस्तूरी थाना पहुंच आरोपी से पूछताछ कर रही थी। वही आज सुबह फिर से पुलिस घटनास्थल पहुँची, जहाँ मृतका का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। वही पुलिस पूछताछ में जुट गई है कि आखिर आरोपी पति ने ऐसा क्यो किया और पत्नी की मौत किन हालातों में हुई है।