मथुरा तीन माह में नगर निगम के ठेकेदार ने पकडे दो हजार बंदर , निरंतर चलेगा अभियान

दैनिक समाज जागरण
प्रवीन मिश्रा ब्यूरो मथुरा

मथुरा।बृजनगरी में उत्पाती बंदरों से स्थानीय जनता एवं श्रद्धालुओं को मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने नगर निगम मथुरा वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत आए दिन उत्पाती बंदरों से नगर की जनता को हो रही परेशानी से शिकायतें को देखते हुए गार्गी एनिमल केयर एंड कंट्रोल सर्विस प्रोवाइडर का चयन किया गया है । निविदा संबंधी समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए उत्पाती बंदरों को पकड़ने हेतु पेशेवर एवं अनुभव युक्त संस्था
को माह दिसंबर 2024 में बंदर पकड़ने का कार्य आरंभ करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके क्रम में संस्था द्वारा अब तक अपर नगर आयुक्त रामजी लाल के निर्देशन में नगर निगम के विभिन्न वार्डों, प्रसिद्ध मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों से 1808 उत्पाती बंदरों को पड़कर चिन्हित स्थल पर छोड़ा गया है। संस्था द्वारा शुक्रवार को मथुरा जोन के विभिन्न वार्ड से 20 एवं वृंदावन जोन में ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर के समीप से 15 बंदरों को पकड़ा गया है।
नगर आयुक्त श्री चौधरी के अनुसार उत्पाती बंदरों को पकड़ने का कार्य निरंतर जारी है एवं अति शीघ्र नगर की जनता को उत्पाती बंदरों के आतंक से पूर्णतया मुक्ति दिला दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा महानगर की जनता को बंदरो के आतंक से मुक्ति दिलाने के उनको निर्देश मिल चुके है। नगर आयुक्त ने बताया कि मथुरा रेलवे जंक्शन पर बन्दरों को पकड़ने के लिए रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य मिलन भाटिया ने उनको पत्र भेजा था उस पर भी कार्यवाही शुरू करा दी गयी है।

Leave a Reply