
रामगढ़,कैमूर
मौत का शिकार कौन कब बन जायेगा यह कहना मुश्किल है लेकिन मौत को दावत देना या मौत के कारणों का सिस्टम सरकार द्वारा निदान नही किया जाना यह सरकार सिस्टम की लापरवाहियों को उजागर करता है प्रखंड के सिसौड़ा ग्राम के ग्रामवासी नियमित रूप से मौत से जूझते नजर आ रहे हैं मामला यह है कि यहां कई घरों के ऊपर से हाई वोल्टेज 11000 का विद्युत तार छतों के ऊपर से गुजरा हुआ है जो इतना समीप है कि बच्चों के भी पहुंच मे हो सकता है।लोग भय के वातावरण मे अपनी जिंदगी को गुजार रहे हैं।इस बिजली के तार का घरों के बीचों बीच ऊपर होने के कारण लोग एक मंजिल भवन से अपने घर को दूसरे मंजिला मकान मे परिवर्तित भी नही कर पा रहे हैं।
इस मामले पर गांव के ही पीड़ित युवा समाजसेवी चंदन बिंद मदद का गुहार लगाते हुए कहते हैं कि यह तार करेंट का प्रवाह उस समय से है जब बस्ती मे कोई मकान नही था सिर्फ झोपड़ी था कई वर्ष पूर्व से अब पक्के का मकान हो चुका है हमलोगों द्वारा कई बार विद्युत विभाग मे इस समस्या का निदान हेतु आवेदन दिया जा चुका है लेकिन विभाग द्वारा कुछ भी नही किया गया।आगे कहते हुए कहा कि इसके संदर्भ मे कई बार जन प्रतिनिधियों से भी बात किया लेकिन इसका परिणाम कुछ भी नही मिला।पूर्व मे अभी तक चार लोग इस विद्युत तार की चपेट मे आ चुके हैं।जिससे भारी नुकसान पहुंचा था। बता दें कि यह बस्ती गांव के काली मां के पास है इस समस्या से जल्द ही अगर ग्रामीणों को निजात नही मिलेगा तो एकदिन बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।इस समस्या से निम्न ग्रामीण त्रस्त हैं जिसमे रामनिवास बिंद,जन्नत खान,शिवकुमार बिंद,जगमोहन ठाकुर,विजय बिंद,राधा बिंद,बिचेंद्र बिंद,अरुण तिवारी,मुसाफिर बिंद,सहित मुन्ना बिंद सामिल हैं।