मेरठ। एसएसपी का पीली पर्ची बेअसर, पुलिस ने पीड़ित का ही कर दिया चालान

दैनिक समाज जागरण संवाददाता मेरठ

मेरठ। थाना मुंडाली क्षेत्र से दबंगो के द्वारा गर्भवती महिला के साथ मार-पीट की सामने आने आया है। ग्राम कुढला मे बीते दो दिन पहले दबंगों ने महिला के घर घुसकर मार-पीट किया जिससे महिला घायल हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने पीड़ितों का ही उल्टा चालान कर दिया। मामले को लेकर पीड़ित परिवार एसएसपी ऑफिस पहुँचा। पीड़ित परिवार ने बताया कि घर घुसकर दंबंगों ने मार-पीट किया जिसका विडियों सोशल मिडिया पर भी वायरल हो रहा है इसके बावजूद पुलिस हमारी नही सुन रही है न दंबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही कररने को तैयार है।

Leave a Reply