समाज जागरण
मेरठ । उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ स्थित किठौर थाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे एक तांत्रिक के द्वारा 17 वर्ष की हिंदू लड़की की अपहरन करने की आरोप लग रहा है। बताया जा रहा है कि राशीद जो की एक तांत्रिक है और पहले से ही 6 बच्चे का पिता है। इसके साथ ही लड़की घर वालों ने तांत्रिक पर नकद तथा जेवर हड़प लेना का भी आरोप लग रहा है।
बताया जा रही है कि राशीद जो कि किठोर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और यह घटना पहली नही है बल्कि इससे पहले भी इसी प्रकार के कई घटना को अंजाम दे चुका है। इस घटना को लेकर बहरी गाँव लोगों मे भारी आक्रोश है। ग्रामीणों के लेकर भाजपा नेता प्रताप सिंह ने एसएसपी ऑफिस का घेराव किया। भाजपा नेता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि न तो पुलिस लोगों की बात सुन रही है और नही तो अभी तक राशीद के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई है। अगर लड़की बरामद नही हुई तो हम महापंचायत बुलाकर फैसला लिया जायेगा कि आगे क्या करना है।
पुलिस को दी गई प्रार्थना पत्र मे परिवार जनों ने लड़की को जल्दी बरामद करने की गुहार लगाई है। परिवार जनों का कहना है कि लड़की अपने साथ मे 5 लाख 90 हजार रुपये और 8 तोले सोना भी लेकर गई है। हमने पुलिस के 10 तारीख तो तहरीर दी थी लेकिन अभी तक नही तो रिपोर्ट लिखी गई है और नही तो कोई कार्यवाही हुआ है।
योगी सरकार मे जहाँ एक तरफ आदेश है कि लड़की को छेड़ने वाले अपहरन करने वाले और लव जिहाद करने वाले एक चौराहे से दूसरी चौराहे पार न कर पाये वही इस मामले मे पुलिस ने रिपोर्ट लिखना तक उचित नही समझा है। क्या पुलिस प्रशासन योगी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है या फिर इनका कोई मजबूरी है। ये तो देखना होगा कि महिला सशक्तिकरण के इस दौर मे एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को ढुढ़ने मे पुलिस इतनी हिला हवाली क्यो कर रही है यह तो आने वाले समय मे ही पता चलेगा।
- गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट मे आने से बेटे की मौके पर मौत मां हुई गंभीर रूप से घायलदैनिक समाज जागरण ब्यूरो शमीम सिद्दीकी जनपद बिजनौर नजीबबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पदारतपुर मे स्थित जूनियर हाई स्कूल के निकट गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट मे आने से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक पर पीछे बैठी मां गंभीरता रूप से घायल हो गई बताया जा रहा…
- भारत गैस एजेंसी की और से सुरक्षा की दृष्टि से महिलाओ को किया गया जागरूकदैनिक समाज जागरण ब्यूरो शमीम सिद्दीकी जनपद बिजनौर नजीबाबाद जनपद बिजनौर के नजीबाबाद के भारत गैस एजेंसी की ओर से गैस सिलेंडर को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम आयोजित किया गया भारत गैस एजेंसी नजीबाबाद के डिस्ट्रीब्यूटर गुरपाल सिंह द्वारा मोहल्ला मुगलशाह के वार्ड नंबर 16 के सभासद अशरफ उर्फ चांद के नेतृत्व में…
- बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल, बहल में युवाओं के प्रेरणा स्रोत राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार के आदर्श एवं आराध्य युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गयादैनिक समाज जागरण, ( महेन्द्र प्रजापत बहल ) बीआरसीएम ज्ञानकुंज एन एस एस इकाई ने स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी जोगेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वॉलंटियर्स नीतू बांगड़वा, हिमांशु सांगवान, कुसुम,रिया, खुशबू, मुस्कान, तरुण, साहिल,…
- उड़न दस्ता प्रभारी के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाहीअवैध रेत से भरे ट्रैक्टर जब्त शहडोल। जिले के उत्तर वन मंडल के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के जयसिंहनगर बीट में रेत की ट्रॉली से भरे दो ट्रैक्टरों को वनसंरक्षक शहडोल की उड़नदस्ता की टीम ने जब्त किया, ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 54 A 2445 चेचिस क्रमांक B3076870 वाहन मालिक जगन्नाथ तिवारी एवं ट्रैक्टर चेचिस क्रमांक TO…
- अमरकंटक के समग्र विकास में श्री कल्याण सेवा आश्रम की अहम भूमिकापर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य, आध्यात्मिक गतिविधियों मे सराहनीय सहयोग अमरकंटक / मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के मुख्य मार्ग में नगर के सुप्रसिद्ध आश्रमों में एक कल्याण सेवा आश्रम वर्ष 1977 से जन सेवा समाज सेवा आध्यात्मिक एवं धार्मिक गतिविधियों को अपना हम उद्देश्य बनाकर निरंतर कार्य कर…