मेरठ। तांत्रिक पर 17 वर्ष की हिंदू लड़की का अपहरन करने का आरोप, 6 बच्चे के पिता है आरोपी।

समाज जागरण

मेरठ । उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ स्थित किठौर थाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे एक तांत्रिक के द्वारा 17 वर्ष की हिंदू लड़की की अपहरन करने की आरोप लग रहा है। बताया जा रहा है कि राशीद जो की एक तांत्रिक है और पहले से ही 6 बच्चे का पिता है। इसके साथ ही लड़की घर वालों ने तांत्रिक पर नकद तथा जेवर हड़प लेना का भी आरोप लग रहा है।

बताया जा रही है कि राशीद जो कि किठोर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और यह घटना पहली नही है बल्कि इससे पहले भी इसी प्रकार के कई घटना को अंजाम दे चुका है। इस घटना को लेकर बहरी गाँव लोगों मे भारी आक्रोश है। ग्रामीणों के लेकर भाजपा नेता प्रताप सिंह ने एसएसपी ऑफिस का घेराव किया। भाजपा नेता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि न तो पुलिस लोगों की बात सुन रही है और नही तो अभी तक राशीद के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई है। अगर लड़की बरामद नही हुई तो हम महापंचायत बुलाकर फैसला लिया जायेगा कि आगे क्या करना है।

पुलिस को दी गई प्रार्थना पत्र मे परिवार जनों ने लड़की को जल्दी बरामद करने की गुहार लगाई है। परिवार जनों का कहना है कि लड़की अपने साथ मे 5 लाख 90 हजार रुपये और 8 तोले सोना भी लेकर गई है। हमने पुलिस के 10 तारीख तो तहरीर दी थी लेकिन अभी तक नही तो रिपोर्ट लिखी गई है और नही तो कोई कार्यवाही हुआ है।

योगी सरकार मे जहाँ एक तरफ आदेश है कि लड़की को छेड़ने वाले अपहरन करने वाले और लव जिहाद करने वाले एक चौराहे से दूसरी चौराहे पार न कर पाये वही इस मामले मे पुलिस ने रिपोर्ट लिखना तक उचित नही समझा है। क्या पुलिस प्रशासन योगी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है या फिर इनका कोई मजबूरी है। ये तो देखना होगा कि महिला सशक्तिकरण के इस दौर मे एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को ढुढ़ने मे पुलिस इतनी हिला हवाली क्यो कर रही है यह तो आने वाले समय मे ही पता चलेगा।

Leave a Reply