हसपुरा में मानव विकास मंच की हुई बैठक, आएंगे खेसारी लाल गायक।

गोपाष्टमी पूजा को ऐतिहासिक बनाने के लिए हसपुरा में मानव विकास मंच की हुई बैठक कमिटियों का हुआ गठन।

दैनिक समाज, जागरण सत्यदेव सिंह , संवाददात्ता हसपुरा प्रखंड़।
हसपुरा (औरंंगाबाद) — हसपुरा ब्लॉक कैम्पस स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में गोपाष्टमी पूजा की तैयारी को लेकर मानव विकास मंच की बैठक हुई। जिसमें मंच के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे। जिसकी अध्यक्षता मंच के निदेशक रिटायर्ड फौजी सिपाही चन्द्रदेव सिंह ने की। गोपाष्टमी पूजा ऐतिहासिक कैसे हो पर विस्तार से चर्चा की गई। पूर्व प्रमुख लालबाबू सिंह, समाजसेवी रामाश्रय प्रसाद सिंह,राम एकबाल सिंह,डा.संतोष कुमार ने गोपाष्टमी पूजा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए नई कमिटी गठन करने का प्रस्ताव रखा। रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा पूजा के उपरांत श्रीकृष्ण भग्वान के जन्म पर आधारित गीत -संगीत का भब्य कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी के दिन मां यशोदा ने भग्वान कृष्ण को गौ चराने के लिए जंगल भेजा था।इसी को लेकर गोपाष्टमी पूजन करने का महत्व है। पूजा व कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने के लिए कमिटी का गठन किया गया। जिसमें रिटायर्ड हेडमास्टर राम एकबाल सिंह को स्वागताध्यक्ष , मनीष कुमार को अध्यक्ष, अरविंद यादव को सचिव, मुन्ना यादव को कोषाध्यक्ष, अशोक सिंह को संगठन मंत्री, जगजीत कान्त को उपाध्यक्ष, राणा भूषण कुमार को उपसचिव, जितेन्द्र कुमार को उपकोषाध्यक्ष सहित समाजसेवी रामाश्रय प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख लालबाबू सिंह यादव, शिक्षक रविन्द्र कुमार, गिरजा सिंह, सुदामा सिंह , डा.संतोष कुमार,रामाशीष यादव, राजेन्द्र यादव, सियाराम सिंह, अर्जून यादव, देवलाल यादव, मनोज यादव,गुडु कुमार, सत्येन्द्र कुमार, विनोद कुमार, मनोज कुमार मंजुल, रामबिलास यादव,अजीत कुमार,डा.ब्रम्हदेव यादव, साधु यादव को पूजा कमिटी के सक्रिय सदस्य बनाया गया है।