समाज जागरण मनोजकुमारसाह
गोड्डा
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में झारखंड टीम में मेहरमा प्रखंड के चार खिलाड़ी शामिल हुए।ईसमें दिव्य आर्यन , अभिषेक कुमार,शत्रुघ्न दास और रोहित कुमार के नाम शामिल हैं। कोच ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों ने केरल और तेलंगाना को हरा कर अपने राज्य का नाम रौशन किया है।
ठाकुरगंटी प्रखंड के प्रचलित पर्यटन स्थल मोपहाड़ी में आगामी 30 दिसम्बर से एक जनवरी तक सॉफ्टबॉल एवं कबड्डी का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसमें चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कोच ऋषिकेश ने बताया कि उनके ओर से बीते चार वर्षों से इस पहाड़ी पर सर्दियों की छुट्टी में खिलाड़ियों को तराश कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।