‘इस्लाम के लिए यूरोप में कोई जगह नहीं…’, इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने कर दिया ऐलान

इस्लाम के लिए यूरोप मे कोई जगह नही है.. इटली के पीएम जाँर्जियों मेलोनी ने क्यो किया ऐसा ऐलान ?

रोमः इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी इस्लाम पर अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने कहा कि यूरोप में इस्लामिक संस्कृति की कोई जगह नहीं है. मेलोनी ने कहा, ‘यूरोप के इस्लामीकरण करने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन इसके मूल्य यूरोपीय संस्कृति से मेल नहीं खाते. यूरोपीय सभ्यता और इस्लामिक संस्कृति की कई बातें बिल्कुल अलग हैं. मूल्यों और अधिकारिों के मामले में भी काफी अंतर है. ऐसे में यूरोप में इस्लामिक संस्कृति की कोई जगह नहीं है.’

इस्लामिक संस्कृति के उपहास के कारण विवादों में घिरीं इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने कहा, ‘इटली में बने इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों को सऊदी अरब से पैसे मिलते हैं. सऊदी में शरिया लागू है. जॉर्जिया मेलोनी ने कहा, ‘यूरोप में हमारी सभ्यता के खिलाफ इस्लामीकरण की प्रक्रिया चल रही है.’ उनका यह बयान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘यूरोप का संतुलन बिगाड़ने की ताक में लगे कुछ देश जानबूझकर शर्णार्थियों की संख्या बढ़ रहे हैं.’

इटली की धुर दक्षिणपंथी पार्टी- ब्रदर्स ऑफ इटली के एक कार्यक्रम में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा था कि वह शरणार्थियों से जुड़ी नीति और प्रणाली में वैश्विक सुधारों के पक्षधर हैं. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में आगाह किया था कि शरणार्थियों की बढ़ती संख्या यूरोप के कई देशों को प्रभावित कर सकता है.

इसके अलावा ऋषि सुनक ने कहा था कि अगर यूरोप में शरणार्थियों की समस्या से निपटने का प्रयास नहीं किया गया तो इनकी संख्या बढ़ती जाएगी. इससे हमारी क्षमता पर असर पड़ेगा, हम वास्तव में जरूरतमंद लोगों और देशों की मदद नहीं कर सकेंगे. ऋषि सुनक ने कार्यक्रम में यह भी दोहराया था कि यूरोपीय देशों को अपने कानून अपडेट करने की जरूरत है.

  • शिक्षक कमलेश पांडेय को एक और राष्ट्रीय सम्मान
    समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणासी । पिंडरा विकास खण्ड के कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी के स्टेट अवॉर्डी शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय को उनके पर्यावरण शिक्षा तथा योग एवं प्राणायाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने “मन की बात” कार्यक्रम में सराहा जा चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर सूर्य क्रांति समूह द्वारा कमलेश के पर्यावरण के प्रति…
  • कानपुर में छात्रा के साथ दो बार बलात्कार कर भागे दबंग, शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस
    सुनील बाजपेईकानपुर। यहां महिलाओं के साथ जारी छेड़खानी और बलात्कार के क्रम में हाई स्कूल हाई स्कूल की छात्रा को भी शिकार बना लिया गया।उसके साथ दो बार रेप करने वाले दबंग अभी तक पकड़े नहीं गए हैं।प्राप्त विवरण के मुताबिक शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हाईस्कूल की छात्रा के साथ गांव के…
  • सभी देवी देवताओं को नगर भ्रमण करवाया गया समाज जागरण
    मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर।शुक्रवार चानो सदर हजारीबाग में श्री त्रिपुरारी मोहन सिंह द्वारा निर्मित शिव पार्वती मंदिर में यज्ञ के तीसरे दिन सभी देवी देवताओं का पूजन एवं अधिवास का कार्यक्रम किया गया। उसके बाद हवन का कार्यक्रम हुआ। तदोपरांत सभी देवी देवताओं का नगर भ्रमण शोभा यात्रा निकालकर किया गया।…
  • ओ.पी.एम.हायर से.स्कूल के अर्नव पर्नवार ने किया शहडोल का नाम रोशन
    बरगवां (शहडोल)।छात्र अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान योजना (PSY) चलाई है, जिसके तहत छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिस कारण राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान योजना (PSY) चलाई है, जिसके तहत छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर रहे हैं। बिना किसी भेदभाव…
  • एकादशमुखी श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक
    विजय तिवारीअमलाई।एकादश मुखी श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आगामी 12 अप्रैल 2025 से 14 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा : 12.04.2025, शनिवार को दिव्य कलश यात्रा (प्रातः 9 बजे से), निकाली जाएगी एवं पंचाग पूजन, देव आवाहन, जलाधिवास, प्रसाद वितरण किया जाएगा। वैशाख कृष्ण पक्ष प्रतिपदा 13.04.2025, रविवार…