मिलेट्स रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

दैनिक समाज जागरण

मुस्कान खान

जनपद बिजनौर

नगीना। कृषि विज्ञान केंद्र पर श्रीअन्न मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत मिलेट्स रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अन्न उत्पादक नावोंमेषी कृषक विजयपाल सिंह द्वारा की गई कार्यक्रम में गिरीश चंद उप कृषि निदेशक बिजनौर, डॉ के के सिंह कृषि वैज्ञानिक, डॉ शकुंतला गुप्ता प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र नगीना, डॉक्टर प्रतिमा गुप्ता कृषि वैज्ञानिक, डॉ शिवांगी, डॉ राजेंद्र मलिक प्रभारी धान अनुसंधान केंद्र नगीना, विषय वस्तु विशेषज्ञ आदित्य वीर, विषय वस्तु विशेषज्ञ रामप्रसाद, अवर अभियंता ओमेंद्र सिंह, विशाल तोमर व्यक्तिक सहायक एवं लगभग 250 अन्य विकासखंड से आए कृषको द्वारा प्रतिभा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन हरज्ञान सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ कार्यालय उप कृषि निदेशक बिजनौर द्वारा किया गया।
डॉ के के सिंह कृषि वैज्ञानिक द्वारा श्री अन्न मिलेट्स कार्यक्रम अंतर्गत कृषकों को अवगत कराया की कृषक गन्ने के साथ-साथ सह फसली के रूप में बाजरा रागी आदि फसलों को भी बुवाई करें।

Leave a Reply