
एक दिवसीय बाॅडी बिल्डर चैम्पियनशिप का आयोजन।
दैनिक समाज जागरण गुलफाम राजा
नूरपुर।सोमवार को नगर के राधा कृष्ण मैरिज हाॅल मे एक दिवसीय नार्थ इण्डिया बाॅडी बिल्डर चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया।जिसमे नॉर्थ इंडिया बनने के लिए बिल्डरो ने जमकर दमखम दिखाया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख आकांशा चौहान ने फीता काटकर किया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिल्ली से आई आईएफबीबी प्रो कार्ड एथलीट नंदिता रावत व आकंशा चौहान ने सामूहिक रूप ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। इस मोके आकांक्षा चौहान ने कहा कि बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता एक स्वस्थ परंपरा है। उन्होंने कहा कि आज जहां युवा नशे की ओर से जा रहा है। युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए।इस दोरान बुल्स जिम के ऑनर शाहजैब सैफी, व उनके सहायक दीपक शर्मा सभासद नगर पालिका ने मुख्य अतिथियो के फूल माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया शाहजैब सैफी ने कहा ऐसे शो से युवाओ मे उत्साह व उर्जा पैदा होती है।युवाओ को अपने आपको फिट रखने व चुस्त दुरस्त रहने के लिए व्यायाम करना बहुत ही जरूरी है।इससे आपकी सेहत तो अच्छी रहेगी आपको बहुत से फायदो मे भी लाभदायक है।उनके संचालन एक जिम भी चल रहा है जिसमे 200 से लेकर 300 युवा रोज व्यायाम करते है साथ ही युवती के लि ए अलग से जिम ट्रेनर भी रखा हुआ हे।इस दौरान शो मे प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले युवा पहलवानो को जजो द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेश से अलग अलग जिला व शहरो से युवाओ ने शो मे भाग लिया। कार्यक्रम में मोहित यादव, जोएब सैफ़ी, गुलजार अहमद, सौरभ कटारिया, अश्वनी पाल बबलू, आसिफ सैफ़ी, शुभम,लकी, अनस,नवनीत आइडियल मोबाइल गैलेरी, सलीम अंसारी जी, अर्जुन चौधरी, सलमान पठान , डॉ इमरान अंसारी, उबेद अंसारी,अकरम जमील,नौगांवा सादात से आए मेहमान,अंजार हुसैन,जहीर अब्बास,राशिद अली चेयरमैन आदि लोग उपस्थित रहे