सिंचाई सुविधा मुहैया होने से किसानों को मिलेगा लाभ : मनोज यादव
पदमा -प्रखंड के ग्राम नचनवें में उपरैला आहार के जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण कार्य का बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने शिलान्यास किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, स्थानीय नेता और ग्रामीण उपस्थित रहे। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में जल संचयन और सिंचाई सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आहारों के पुनर्निर्माण से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और जल प्रबंधन की समस्या का समाधान होगा। विधायक ने यह भी कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं और जनता की मांगों को प्राथमिकता देते हुए सरकार से आवश्यक योजनाएं स्वीकृत कराने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में क्षेत्र में और भी कई विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य बसंत नारायण मेहता, स्थानीय मुखिया सुनीता देवी, विधायक प्रतिनिधि नारायण यादव, मंडल अध्यक्ष बाबुलाल मेहता, महामंत्री अजय मेहता, भाजपा नेता अवध यादव, अशोक यादव, आशीष स्वर्णकार, सदानंद यादव, मनोज यादव, किसुन यादव, युगल यादव, सतीश सिंह, रामाधीन यादव, संजय सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। ग्रामीणों ने इस परियोजना के शुभारंभ पर खुशी जाहिर करते हुए विधायक और सांसद का आभार व्यक्त किया।