नवादा:-बिहार विधान परिषद के सदस्य के निर्वाचन के लिए आज जिले में हर मतदान केंद्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ।मतदाताओं की लंबी लंबी लाइन देखी गई। स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए सभी दंडाधिकारी पुलिस प्राधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थान स्थानों पर सक्रिय दिखे।बिहार विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए जिले में 14 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ,जहां स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुआ।श्री यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी नवादा लगातार मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण भी किया गया।इस कड़ी में वो अनुमंडल कार्यालय मतदान केंद्रों पर उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश देते हुए दिखे।जिला नियंत्रण कक्ष नवादा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार लगभग दोपहर 2 बजे तक 96% मतदान हो चुका था।मिली सूचना के मुताबिक4:00 बजे तक जिले में 99.54% मतदान हो चुका है. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गईं है।